बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारः हाजीपुर के ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ से अधिक की लूट, CCTV का डीवीआर भी ले भागे चोर - हाजीपुर ज्वेलरी दुकान में लूट

हाजीपुर में अनवरपुर चौक के पास एक ज्वेलरी शॉप से बदमाशों ने एक करोड़ से अधिक के सोने-चांदीके जेवरात की चोरी कर ली है. पुलिस ने बताया कि हथियार के बल पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. चोर सीसीटीवी का डीवीआर ले भागे हैं. पढ़ें रिपोर्ट...

हाजीपुर
हाजीपुर

By

Published : Oct 23, 2021, 10:12 PM IST

वैशालीः बिहार के हाजीपुर (Hajipur) में अपराधियों ने शनिवार को रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक के पास स्थित आदित्य ज्वेलर्स से बदमाशों ने एक करोड़ रुपये से ऊपर के सोने-चांदी के जेवरात एवं लगभग 10 लाख रुपये नगद लूट लिए हैं. बदमाशों ने दुकान में मौजूद दो ग्राहक एवं दुकान के कर्मचारी से मोबाइल, पर्स समेत महिला ग्राहक से जेवरात लूट लिए. इसके साथ ही अपराधी दुकानदार का मोबाइल एवं सीसीटीवी का डीवीआर लेकर सिनेमा रोड की ओर भाग गए.

यह भी पढ़ें- VIDEO: देखते ही देखते ज्वेलरी शॉप से महिला ने उड़ाई चेन

घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष, हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल एवं नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई है.

'लूट कितने की है. यह अभी पता नहीं चल सका है. दुकानदार अपने स्टॉक का मिलान कर रहे हैं. उसके बाद ही इस मामले में स्पष्ट तौर पर कुछ जानकारी दी जाएगी.'-मनीष, एसपी

लूट की घटना शनिवार की शाम करीब सात बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब आधा दर्जन की संख्या में लुटेरों ने अनवरपुर चौक स्थित आदित्य ज्वेलर्स दुकान में धावा बोल दिया था. तीन लुटेरे दुकान के अंदर प्रवेश कर गए. हथियार के बल पर दुकानदार एवं ग्राहक को एक जगह एकत्रित कर दिया.

इसके बाद दुकान से सारे जेवरात लूट लिए. इस दौरान दुकान में जेवर खरीदने अपने बेटे के साथ आई महिला के साथ भी लूटपाट की गई. बेटे की चेन, पैसा एवं मोबाइल भी अपराधी ले गए. दुकानदार अमृत का कहना है कि करीब एक करोड़ रुपये की जेवरात की लूट हुई है. अपराधियों ने लगभग तीन किलो सोना और 10 लाख रुपए कैश लूट लिए.

यह भी पढ़ें- UP के अपराधियों ने गया के आभूषण दुकान में की थी चोरी, प्रयागराज से 10 चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details