बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: कनपट्टी पर पिस्टल तानकर 6 लाख की लूट - वारदाद सीसीटीवी कैमरे में कैद

बीती रात लगभग 1 बजे बाइकसावर दो की संख्या में अपराधी जय माता दी पेट्रोलपंप पहुंचे और नोजल मैन को बंदूक की नोक पर कार्यालाय खुलवाने को कहा. इसके बाद अपराधियों ने सभी पंपकर्मियों को बंधक बना दिया और लगभग 6 लाख कैश लेकर फरार हो गये.

पेट्रोल पंपकर्मी को बंधक बनाकर 6 लाख की लूट

By

Published : Nov 5, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 1:00 PM IST

वैशाली:जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाजीपुर-पटना हाईवे का है जहां देर रात जय माता दी पेट्रोलपंप से हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंपकर्मी को बंधक बनाकर लगभग 6 लाख रुपये लूट लिये. लूट की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग 1 बजे बाइक सवार दो की संख्या में अपराधी जय माता दी पेट्रोलपंप पहुंचे और नोजल मैन को पिस्टल की नोक पर कार्यालय खुलवाने को कहा. इसके बाद अपराधियों ने सभी पंपकर्मियों को बंधक बना दिया और लगभग 6 लाख कैश लेकर फरार हो गये.

रिपोर्ट देखिए

अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी पुलिस
अपराधी अपने साथ पंपकर्मी का मोबाइल फोन भी लेते गये जिस कारण काफी देर तक लूट की सूचना किसी को नहीं मिली. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राघव दयाल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. इस दौरान पंपकर्मी से लूटा गया फोन पान हाट के पास सड़क किनारे से बरामद कर किया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details