बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में बेखौफ अपराधी, बैंक में घुसकर 5 लाख की लूट - सोने का लॉकेट छिनने का प्रयास

गुरूवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक से लगभग 5 लाख रूपये लूट लिये. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

CCTV में कैद हुई वारदात

By

Published : Oct 19, 2019, 12:42 PM IST

वैशाली: बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. ताजा मामला वैशाली थाना क्षेत्र के भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक का है जहां अपराधी पिस्टल का रौब दिखाकर 4 लाख 90 हजार 261 रूपये लेकर भाग गए. अपराधियों ने बैंककर्मियों और शाखा में मौजूद ग्राहकों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

घटना गुरुवार की है. बैंक शाखा में दो कर्मी मंजय कुमार एवं दुर्लव साह काम रहे थे. इस दौरान हथियार से लैस 5 से 6 युवक बैंक में ग्राहक बनकर घुसे और पिस्टल तान दिया. पिस्टल सटाकर मंजय व दुर्लव साह को सिस्टम रूम में बंद कर दिया. अपराधियों ने इस दौरान बैंककर्मी मंजय कुमार के गले से सोने का लॉकेट छिनने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ. साथ ही, एक महिला ग्राहक से भी चेन छिनने का प्रयास किया, लेकिन बाहर शोर सुनकर वे पांचों तेजी से बाहर निकल गए.

मामले की जानकारी देते बैंककर्मी मंजय कुमार

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के बाद काफी देर तक बैंककर्मी बदहवास रहे. इसके बाद संयत होकर उन्होंने पुलिस को खबर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों को चिह्नित करने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details