वैशाली: जिला मुख्यालय हाजीपुर में दिनदहाड़े हथियार से लैस डकैतों ने एक स्वास्थ्यकर्मी के घर पर धावा बोलकर लगभग 15 लाख के गहने लूट लिये. हाजीपुर शहर के अंदर किला मोहल्ला में हुई दिनदहाड़े डकैती की घटना के बाद इलाके के लोग काफी भयभीत हैं. साथ ही लोगों में आक्रोश भी है.
डकैती की घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष और एसडीपीओ राघव दयाल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें- पटना: नौबतपुर में मॉब लींचिंग का शिकार हुए दो लुटेरे, एक की मौत, दूसरा जख्मी
अचानक घर में घुसे अपराधी
नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला मोहल्ला में सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी संजय सिंह के घर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैत 15 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए. हथियारों से लैस करीब 8 की संख्या में आए अपराधियों ने अचानक घर पर धावा बोल दिया. घर के सभी सदस्यों को गन प्वाइंट पर ले लिया और फिर अलमारी में रखे सभी जेवरात लूटकर फरार हो गए. नकद की खोज में डकैतों ने घर के सामानों को तहस-नहस कर दिया.
30 मिनट तक घरों में मचाया तांडव
परिजनों के मुताबिक घर में बेटे की शादी होने वाली है. जिसको लेकर खुशी का माहौल है. उसी को लेकर घर में जेवरात रखे हुए थे. लेकिन इसी बीच अपराधियों ने डाका डालकर घर की खुशी के रंग में भंग डाल दिया. घटना के बाद वैशाली एसपी मनीष स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जानकारी ली.