बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः हरिओम ज्वेलर्स में दिनदहाड़े 6 लाख की लूट - वैशाली में क्राइम

बदमाशों ने दहशत फैलाने के इरादे से ताबड़तोड़ 4 राउंड फायरिंग की. भीड़भाड़ वाले बाजार में लूट की इस घटना और फायरिंग के बाद भगदड़ मच गई.

लूट
लूट

By

Published : Jul 4, 2020, 12:49 PM IST

वैशालीःजिले के महुआ इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दुकान पर आए बदमाशों ने फायरिंग भी की और फिर 6 लाख के गहने और नगदी लूटकर फरार हो गए.

दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे थे बदमाश
जानकारी को मुताबिक महुआ बाजार स्थित गांधी चौक के पास हरिओम ज्वेलर्स में चार नकाबपोश ग्राहक बनकर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने हथियार के बल पर दुकानदार हरिओम साह को कब्जे में ले लिया. उसके बाद गहने और नगदी लूट लिए. साथ ही दुकानदार के गले से भी सोने की चेन छीन ली.

सीसीटीवी में कैद अपराधी

फायरिंग करते हुए फरार हुए अपराधी
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए थाना की ओर भाग निकले. उन्होंने दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ 4 राउंड फायरिंग की. सीसीटीवी कैमरे में कैद विजुअल के मुताबिक अपराधी भाया नदी पर बने पुल के पास से पैदल ही थाना की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःछपराः देसी कट्टे के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, बैंक कर्मी को लूटने की थी प्लानिंग

घटना के बाद इलाके में मची भगदड़
भीड़भाड़ वाले बाजार में लूट की इस घटना और फायरिंग के बाद भगदड़ मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार से पूछताछ की. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

पुलिस ने नहीं की लूट की रकम की पुष्टि
पुलिस के अनुसार छह लाख के गहने और नगदी लूट का अनुमान है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से यह साफ तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही है कि कितने की लूट हुई है. पुलिस छानबीन के बाद ही कुछ बताने की बात कर पल्ला झाड़ रही है. वहीं, दुकानदार भी लूट के गहने और रकम को स्पष्ट नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details