बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः हथियार के बल पर माइक्रोफाइनांस कर्मी से 8 लाख की लूट - पंजाब नेशनल बैंक

माइक्रोफाइनेंस कंपनी के दो कर्मी पंजाब नेशनल बैंक में रुपया जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और रुपये लूटकर फरार हो गए.

घटनास्थल पर जुटी भीड़

By

Published : Sep 7, 2019, 2:57 PM IST

वैशालीः जिला में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर बेखौफ अपराधियों ने सराय में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. यहां अपराधी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के 2 कर्मियों से 8 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

एनएच 77 पर हुई घटना
जानकारी के मुताबिक बताया एनएच 77 पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से 8 लाख कैश लूट लिये. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. बताया जाता है कि माइक्रोफाइनेंस कंपनी के दो कर्मी पंजाब नेशनल बैंक में रुपया जमा करने जा रहे थे.

घटनास्थल पर जुटी भीड़ और बयान देता माइक्रोफाइनांस कर्मी

हथियार के बल पर की लूट
बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने माइक्रोफाइनांस कर्मियों को धक्का मारकर गिरा दिया. हथियार के बल पर रुपये से भरा बैग लेकर मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गए. घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.

घटनास्थल पर जुटी भीड़

अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा
बहरहाल, दिनदहाड़े लूट की इस घटना के इलाके में सनसनी फैल गई है. आम लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. वहीं, पुलिस जल्द अपराधियों के पकड़ लेने का दावा कर रही है. लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details