वैशाली: बिहार के हाजीपुर में दिनदहाड़े व्यवसायी के घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट (Robbery In Hajipur) की है. बदमाशों ने गन प्वाइंट पर महिला को बंधक बना लिया और फिर उसके हाथ- पैर बांधे दिए. इसके बाद घर से गहने और रुपये लूट कर फरार हो गये. पीड़ित व्यवसायी की पत्नी ने सदर थाना में दिनदहाड़े लूट का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी : पुलिस की वर्दी में आए, फिर डकैती कर 10 लाख लेकर हुए चंपत
हाजीपुर में दिनदहाड़े लूट :बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के सिद्धिविनायक कॉलोनी (Siddhivinayak Colony Hajipur) स्थित मोहल्ले में अपराधियों ने दिनदहाड़े दोना पत्तल व्यवसाय की पत्नी को पिस्टल के बल पर हाथ पैर बांध कर तीन लाख रुपए के सोने के आभूषण और 10 हजार रुपए नगद लूट लिए थे. मोहल्ला में दोना पत्तल व्यवसाय के घर पर लूटपाट की घटना जानकारी मिलते हैं आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों के ही काम से बाहर गए व्यवसायी को घटना की सूचना फोन कर दी गई. साथ में सदर थाना पुलिस को भी जानकारी दिया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. लूटपाट के संबंध में सिद्धिविनायक कॉलोनी निवासी ज्योति कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी के लिखित आवेदन सदर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है.
ग्राहक बनकर पहुंचे थे बदमाश:मिली जानकारी के अनुसार ज्योति कुमार का नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड में दोना पत्तल की दुकान है. वही घर पर भी कुछ स्टॉक रहता है. दिन के 10:00 बजे के करीब रोज की तरह ज्योति कुमार डाक बंगला रोड स्थित अपनी दुकान निकल गए थे. घर पर प्रियंका कुमारी उनकी पत्नी अकेली थी. दिन के लगभग 2:00 बजे के आसपास दो युवक ग्राहक बनकर पहुंचे और पत्ता खरीदने की बात करते हुए घर के अंदर घुस गए जब तक प्रियंका कुछ समझ पाती एक ने प्रियंका के सर पर पिस्तौल तान दी और दूसरे ने उसके हाथ पैर बांध दिए. इस दौरान अपराधियों ने प्रियंका कुमारी के गर्दन, कान और नाक में पहना सोने के आभूषण लूट लिए और उसे एक कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद अपराधी ऊपर के कमरे में रखे गोदरेज की अलमीरा में रखा सोने चांदी के आभूषण व 10 हजार रुपए नगद लूट कर फरार हो गए.
"दो लड़का आया और बोला के पत्तल लेना है. गेट खोले तो वह अंदर आ गया, बोला कि पत्तल दिखाइए. उसके बाद पिस्तौल निकाल कर भिड़ा दिया और बोला कि चिल्लाएगी तो गोली मार देंगे. हम बोले कि जो लेना है ले लो, गोली मत मारो. मेरा कान, गले का और जो जो मांगा वह दे दिए. नाक का नहीं खुला तो वह खुद खोला फिर मेरा हाथ मुंह बांधकर रख दिया और ऊपर जाकर के गोदरेज से क्या-क्या निकाला कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद हम बेहोश हो गए. फिर लोग जमा हुए और मेरे पति को कॉल किए तो वह आए. मेरा कान का था, नाक का था, गले में ढोलना था, पायल था. आलमीरा में कैश भी था जो ले गया" :- प्रियंका कुमारी, पीड़िता
"2 अपराधियों द्वारा घर में घुसकर लूटपाट की घटना संबंधित आवेदन दिया गया है. जिसमें नाक कान और गले के गहने लूटने की बात सामने आई है. मामला दर्ज कर पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा":- अस्मित कुमार, सदर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में 40 रुपये की खातिर हुई थी दुकानदार की हत्या, गया से 2 अपराधी गिरफ्तार