बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: दिनदहाड़े बैंककर्मी से 13 लाख से ज्यादा की लूट

वैशाली में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Muzaffarpur) हैं. ताजा घटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मी से पिस्तौल की नोक पर 13 लाख से ज्यादा रुपए लूट लिए. बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े सड़क किनारे घटना को अंजाम दिया और पैसे लूटने के बाद बड़े ही इत्मीनान से मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बैंककर्मी से 13 लाख से ज्यादा की लूट
बैंककर्मी से 13 लाख से ज्यादा की लूट

By

Published : Jul 22, 2022, 11:11 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में दिन दहाड़े बैंककर्मी से लूट (Robbery From Bank Worker In Vaishali) का मामला सामने आया है. जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने बढ़े हुए मनोबल का परिचय देते हुए दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार हथियार बंद तीन अपराधियों ने 13 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा की लूट की है. बताया जा रहा है कि पातेपुर स्थित भारत फाइनेंस बैंक के कर्मी 13 लाख 50 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. एक कर्मी प्रफुल्ल कुमार गुप्ता बाइक चला रहे थे और दूसरा कर्मी रुपए से भरा बैग को लेकर बाइक के पीछे बैठे हुआ था.

ये भी पढे़ं-कटिहार में CSP संचालक से दस लाख की लूट, बदमाशों ने पेट और पैर में मारी गोली

बैंककर्मी से लूट :थोड़ी ही दूर आगे जाने पर सड़क किनारे मौजूद तीन अपराधियों ने उनको रोक लिया. जिसके बाद पिस्तौल की नोक पर बदमाशों ने रुपए रखा बैग लूट कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. घटना के चश्मदीद प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने कहा कि-'वह आपने एक सहयोगी के साथ बाइक से रुपए जमा कराने बैंक जा रहे थे, इसी क्रम में तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उनके रुपए को लूट लिया और मौके से फरार हो गए.'

'दोपहर में हम लोगों को पता चला कि भारत फाइनेंस की शाखा से उसके कर्मचारी बैंक में रुपए जमा करने के लिए साढ़े तेरह लाख रुपए लेकर जा रहे थे. जैसे ही बैंक से निकले हैं और पेट्रोल पंप के आगे बढ़े, पहले से वहां उपस्थित 3 अपराध कर्मियों ने उनको रोक कर उनका बैग छीन कर भाग गए. बाकी हम लोगों ने आसपास विजिट किया है और सीसीटीवी कैमरे के विजुअल को भी देख रहे हैं. यह 2 दिन का पैसा था. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही हैं'- पूनम केसरी, महुआ एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details