बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में चचेरे भाई ने की घर में लूट, भाई-बहन को चाकू से गोदा - चचेरे भाई ने की घर में लूट

वैशाली से लूट (Crime In Vaishali) की एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां चचेरे भाई ने घर में घुसकर लाखों की चोरी की और उसके बाद अपने भाई और बहन को चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. दोनों का इलाज पटना में चल रहा है. इस घटना बाद इलाके के लोग हैरत में हैं. पढ़ें कैसे हुई आरोपी की पहचान....

वैशाली में अपने ही चचेरे भाई ने की घर में लूट
वैशाली में लूट

By

Published : Jan 11, 2022, 2:28 PM IST

वैशालीःराजधानी पटना से सटे वैशाली जिला में अपराधियों नेलूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां सहदेई ओपी थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव (Shekhupur Village Of Sahdei OP) के एक घर में लूटपाट (Robbery At House In Vaishali) की गई. इस दौरान लुटेरों ने 83 हजार रुपये और लाखों के गहनों की चोरी की. साथ ही बदमाशों ने दो लोगों को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दोनों को नाजुक हालत में पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुहंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में लॉकडाउन की तैयारी! DM को मिला फैसला लेने का अधिकार

जानकारी के मुताबिक देर रात शेखुपुर निवासी अरविंद कुमार राय के घर में उनके ही भाई का बेटा अपने गैंग के साथ चोरी करने घुसा था. चोरी करने के क्रम में ही कमरे में सोए 12 वर्षीय ननकी कुमार की नींद खुल गई. जिसके बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने ननकी पर चाकुओं से कई वार कर डाले. इसी बीच ननकी के साथ सोई उसकी बड़ी बहन निशा कुमारी की भी नींद खुल गई और आरोपी ने उसे भी चाकू मारकर जख्मी कर डाला.

देखें वीडियो

इसके बाद गैंग में शामिल सभी लोग घर से 83 हजार रुपये नकदी और गहने लेकर फरार हो गए. हालांकि इस घटना में आरोपी की पहचान कर ली गई है. मौके पर चश्मदीद निशा कुमारी ने बताया कि जब उसकी नींद खुली तो उसका चचेरा भाई उसके सगे भाई ननकी कुमार को चाकू मारकर जख्मी कर चुका था. उसके शोर मचाने पर उसको भी चाकू मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंःबेटों के सामने ही पिता ने की मां की हत्या, बोले मासूम- 'पापा, दादा और चाची ने मिलकर मम्मी को मार दिया'

वहीं, निशा के एक अन्य भाई सोनू कुमार ने बताया कि आरोपी उसका चचेरा भाई है. जो 3 लोगों के साथ घर में चोरी करने घुसा था. जो घर में रखे रुपये और ज्वेलरी लेकर भाग रहा था. इसी क्रम में पहचान होने पर आरोपी ने ननकी कुमार और निशा कुमारी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details