वैशाली: लुटेरों ने व्यवसाई की गला घोंटकर की हत्या, बंद दुकान से शव बरामद - वैशाली में थोक किराना व्यापारी की हत्या
जिले से एक व्यापारी के हत्याकांड का मामला सामने आया है. जिले में लूट के दौरान लुटेरों ने व्यापारी की हत्या कर शव को बंद दुकान के अंदर ही छोड़कर फरार हो गए. वहीं पुलिस और डॉग स्काउड की टीम मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
वैशाली: जिला के हरौली भट्टी पर लूट के दौरान लूटेरों ने व्यवसाई की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्काउड और एफएसएल टीम को बुलाया. पुलिस ने इसे संपत्ति विवाद को लेकर हत्या करने की आंशका जताई है.
व्यापारी की हत्या
दरअसल हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के हरौली भट्टी में एक किराना के होलसेल व्यापारी की शव सुबह उसके ही बंद दुकान में पाई गई है. दुकानदार विष्णु साह के हाथ पैर बंधे हुए थे और गला घोटकर हत्या की गई थी. बंद दुकान में हत्या की खबर के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं मौके पर स्थानीय थाने के एसपी पहुंचे और गहनता से जांच शुरू कर दी.
संपत्ति विवाद को लेकर हत्या की आशंका
इस वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो, हत्यारों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस ने बताया की देर रात चार लोग दुकान में घुसते दिख रहे है, जिन पर हत्या करने की आशंका है. इस घटना में शुरूआती तौर पर लूट के दौरान लूटेरो के माध्यम से ही हत्या की साजिश बताई जा रही है, लेकिन पुलिस लूट के साथ संपत्ति विवाद में हत्या करने के मामले में सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है.
डॉग स्कॉड से जांच
इस हत्याकांड मामले को लेकर एसपी ने बताया की एफएसएल और डॉग स्कॉड को बुलाकर जांच कराई गई है. कुछ अहम सुराग मिले है. हत्या संपत्ति विवाद में भी हो सकता है, जिसे लेकर जांच की जा रही है.