वैशाली:पिछलेकई दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने वैशाली के महनार प्रखंड अंतर्गत करनौती गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दिया है. बारिश से गांव के निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं इस दौरान पिछले वर्ष बनाए गए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री मार्ग परियोजना के अंतर्गत बने कई सड़कों में बरती गई अनिमितता सामने आ रही हैं.
वैशाली: बारिश की वजह से सड़कें क्षतिग्रस्त, आम लोगों की बढ़ी मुश्किलें - सड़क निर्माण में बरती गई अनिमितता
बारिश ने महनार प्रखंड में सड़कों के निर्माण में की गई मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया है. बता दें कि सड़क निर्माण के समय उचित स्थान पर न तो पुलिया का निर्माण करवाया गया है. और न ही पहले से बने पुलिया की मरम्मत ही करवाई गई है. जिससे अब कई जगह पुलिया धंस चुका है.
बारिश ने महनार प्रखंड में सड़कों के निर्माण में की गई मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया है. बता दें कि सड़क निर्माण के समय उचित स्थान पर न तो पुलिया का निर्माण करवाया गया है और न ही पहले से बने पुलिया की मरम्मत ही करवाई गई है. जिससे अब कई जगह पुलिया धंस चुकी है. वहीं कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने एक छोर से दूसरे छोर पर पानी की पाइप ले जाने के लिए सड़क काट दिया है.
चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्णतः ठप
सड़क निर्माण में बरती गई अनिमितता और कहीं-कहीं ग्रामीणों द्वारा काटे गए सड़क के कारण गांव के लोगों को अब आवागमन करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से चार पहिया वाहनों का आवागमन तो पूर्णतः ठप ही हो गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क बनाते समय जगह-जगह पर पुलिया का निर्माण किया जाता तो बरसात के मौसम में सड़क के इस तरफ से उस तरफ पानी जाने में कोई समस्या नहीं होती.