वैशाली:बिहार के वैशाली में तेज रफ्तार का कहर(Road Accident in Vaishali) एक बार फिर देखने को मिला है. जहांभीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की मौत की अधिकारिक पुष्टि हुई है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है तीन लोगों की इस सड़क हादसे में मौत हुई है. बेहद तेजी से आ रही है स्कॉर्पियो एक पेड़ से जा कर टकरा गई जिसके बाद गड्ढे में गिर गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. यहां तक कि उसमें बैठे एक शख्स का सिर धड़ से अलग हो गया. गाड़ी के कई टुकड़े काफी दूर तक बिखर गए.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में एक महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार डंपर ने कुचला
सड़क हादसे में तीन की मौत:मिली जानकारी के अनुसार घटना हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग एसएच 93 पर चांदपुरा ओपी के चकमगोला गांव के नजदीक की है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी के पेड़ से टकराने के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हाजीपुर-महनार-मोहिदीन नगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. घटना के संबंध में बताया गया कि हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीननगर मुख्य मार्ग पर चांदपुरा ओपी के चकमगोला गांव के निकट तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी आम के पेड़ से टकरा गई.
भीषण सड़क हादसे में 2 लोग घायल:गाड़ी में सवार चांदपुरा ओपी के कुरवा गांव निवासी सुनील सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह एवं सड़क पर पैदल चल रहे चकमगोला गांव निवासी 60 वर्षीय हरिवंश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में चालक और गाड़ी सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी कई टुकड़ों में क्षतिग्रस्त होकर बिखर गई.