बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत.. एक शख्स का सिर हुआ धड़ से अलग

वैशाली में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत (Two Killed in Road Accident in Vaishali) हो गई और दो लोग घायल है. तेज रफ्तार स्कार्पियो पेड़ से टकरा कर गड्ढे में गिर गई. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि तीसरे शख्स की भी मौत की खबर आ रही है. हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली सड़क हादसे में तीन की मौत
वैशाली सड़क हादसे में तीन की मौत

By

Published : May 11, 2022, 10:51 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में तेज रफ्तार का कहर(Road Accident in Vaishali) एक बार फिर देखने को मिला है. जहांभीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की मौत की अधिकारिक पुष्टि हुई है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है तीन लोगों की इस सड़क हादसे में मौत हुई है. बेहद तेजी से आ रही है स्कॉर्पियो एक पेड़ से जा कर टकरा गई जिसके बाद गड्ढे में गिर गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. यहां तक कि उसमें बैठे एक शख्स का सिर धड़ से अलग हो गया. गाड़ी के कई टुकड़े काफी दूर तक बिखर गए.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में एक महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार डंपर ने कुचला

सड़क हादसे में तीन की मौत:मिली जानकारी के अनुसार घटना हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग एसएच 93 पर चांदपुरा ओपी के चकमगोला गांव के नजदीक की है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी के पेड़ से टकराने के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हाजीपुर-महनार-मोहिदीन नगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. घटना के संबंध में बताया गया कि हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीननगर मुख्य मार्ग पर चांदपुरा ओपी के चकमगोला गांव के निकट तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी आम के पेड़ से टकरा गई.

भीषण सड़क हादसे में 2 लोग घायल:गाड़ी में सवार चांदपुरा ओपी के कुरवा गांव निवासी सुनील सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह एवं सड़क पर पैदल चल रहे चकमगोला गांव निवासी 60 वर्षीय हरिवंश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में चालक और गाड़ी सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी कई टुकड़ों में क्षतिग्रस्त होकर बिखर गई.

दो लोगों की मौके पर ही मौत:इस दुर्घटना में हरिवंश सिंह का सिर पूरी तरह कुचल कर धड़ से अलग हो गया है. सिर का कहीं पता नहीं चल रहा. लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो कुरवा से महनार जा रही थी. इस पर चालक सहित तीन लोग सवार थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर चकगोला के निकट आम के पेड़ से जा टकराई. बताया गया कि 60 वर्षीय रघुवंश सिंह गांव से भोज खाकर गांव के ही सड़क किनारे मंदिर पर जा रहे थे. वह भी दुर्घटना के दौरान गाड़ी की चपेट में आ गए. जिससे उनकी भी मौत मौके पर ही मौत हो गई.

क्षतिग्रस्त गाड़ी पर बिहार शिक्षा विभाग का बोर्ड लगा है: स्कॉर्पियो बीआर 11 एक्स/3007 पर शिक्षा विभाग बिहार सरकार का बोर्ड लगा है. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने दोनों मृतकों का शव सड़क पर रखकर हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस मौके से हट गई. बाद में मौके पर देशरी थाना एवं चांदपुरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, टैम्पो चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा

ये भी पढ़ें-गया में अज्ञात महिला की सड़क हादसे में मौत से भड़के लोगों ने ट्रक फूंका, अब डेड बॉडी ढूंढ रही पुलिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details