वैशाली: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई को लेकर जिला के भगवानपुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, इस धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन किया.
वैशाली में RJD कार्यकर्ताओं ने लालू यादव की रिहाई के लिए दिया एक दिवसीय धरना - demand for release the RJD supremo Lalu Yadav
लॉकडाउन के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत लालू यादव को रिहा नहीं किया जा रहा है. इससे उनकी जान को खतरा है.
![वैशाली में RJD कार्यकर्ताओं ने लालू यादव की रिहाई के लिए दिया एक दिवसीय धरना वैशाली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6979108-74-6979108-1588085380325.jpg)
धरना प्रदर्शन में शामिल आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में भर्ती हैं और वहां कोरोना पॉजिटिव मरीज को रखा जा रहा है. इसी कारण से लालू यादव के जान को खतरा है. ऐसे में सरकार को उन्हें फिलहाल रिहा कर देना चाहिए, ताकि लालू यादव कोरोना वायरस के खतरे से बच सके.
केंद्र सरकार पर आरोप
इसके अलावा आरजेडी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार एक साजिश के तहत लालू प्रसाद यादव की रिहाई करने में बाधा डाल रही है. जिसके कारण उनके जीवन को खतरा है. इसीलिए सरकार को चाहिए कि उन्हें तुरंत रिहा कर दें.