RJD कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या वैशाली: बिहार के वैशाली के बिदुपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक आरजेडी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृत युवक की पहचान आमेर गांव निवासी किरण कुमार के रूप की गई है. जो आरजेडी का सक्रिय कार्यकर्ता था और महुआ के आरजेडी विधायक मुकेश रौशन का बेहद करीबी था. बताया जा रहा है कि रात में दो की संख्या में आए अपराधियों ने पहले किरण को घर से बुलाया और फिर उसे घर से कुछ दूर ले जाकर नजदीक से सर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही गांव के लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा कि किरण खून से लथपथ हाल में गिरा हुआ है. आनन-फानन में लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-RJD ने नीतीश सरकार पर लगाया अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप
घर से बुलाकर सर में मारी गोली: सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने विधायक मुकेश रौशन की मौजूदगी में जांच किया जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि किरण कुछ व्यापार भी करता था लेकिन यह पता नहीं चला कि हत्या के पीछे वजह क्या है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान हो गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी में जुट गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रारंभिक जांच की और लोगों से पूछताछ की है.
ग्रामीणों और परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन:इस बाबत महुआ विधायक मुकेश रौशन ने दावा किया है कि अपराधी अगर जमीन के बीस फिट अंदर भी छुपा होगा तो उसे अंदर से निकाल लिया जाएगा. मुकेश ने कहा कि उनकी बात वैशाली एसपी से हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस लग गई है, बहुत जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा. उनका कहना है कि अपराधी दो की संख्या में थे और घर से बुलाकर राजद कार्यकर्ता की हत्या की गई है. बता दें कि हत्या के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने बिदुपुर में विरोध प्रदर्शन किया है लेकिन सदर एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत करा दिया है.
"युवक को गोली मारी गई है, जैसे ही हम लोगों को सूचना मिली की वो अस्पताल में है हम लोग यहां पहुंच गए. बात हुई है एसपी से जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चारों तरफ पुलिस अलर्ट है जो भी अपराधी है उसकी बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी. उनको घर से बुलाकर के मारा गया है यह बहुत दुखद घटना है और इसके लिए पूरे प्रशासन को हमने कहा कि जो भी हो चाहे वह 20 फीट जमीन के अंदर क्यों ना हो उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. अभी जो घटना हुआ हैं वो पार्टी के कार्यकर्ता रहे है. 2 लोगों के बारे में बात सामने आ रही है, जांच होने के बाद फिर बताया जाएगा."-मुकेश रौशन, RJD विधायक