बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA-NRC के खिलाफ राजद 11 जनवरी को पूरे प्रदेश में करेगी धरना-प्रदर्शन - Vaishali District Headquarters

राजद के वरिष्ठ नेता मंगल राय ने बताया कि इस महीने के 16 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएए और एनआरसी कानून के बारे में जनता को जागरूक करने के लिये आ रहें हैं. इसके खिलाफ पार्टी ने एकमत होकर, उस दिन उन्हें काला झंडा दिखाकर इस काला कानून के खिलाफ अपना रोष प्रकट करेगी.

vaishali
vaishali

By

Published : Jan 10, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 9:22 PM IST

वैशालीः जिले में सीएए और एनआरसी के खिलाफ राजद शनिवार 11 जनवरी को पूरे प्रदेश के सभी जिलों और प्रखंडों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी. इस बाबत वैशाली जिला मुख्यालय के सभी 16 प्रखण्डों में भी यह कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया है. जिला राजद अध्यक्ष पंछीलाल यादव ने बताया कि इसको लेकर हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है.

राजद का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
जिला राजद के वरिष्ठ नेता मंगल राय ने ईटीवी भारत को बताया कि सीएए और एनआरसी जैसा काला कानून लाकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश में अस्थिरता, फैलाने का कार्य कर रही है. वे देश का बंटवारा करके, संविधान के साथ छेड़-छाड़ करके अपने अनुसार देश को चलाने का कार्य करना चाहती हैं. जिसे देश की जनता बर्दास्त नहीं करेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःकोहरे के कारण पटना से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द तो कई लेट, देखें पूरी लिस्ट

राजद काला कानून के खिलाफ रोष प्रकट करेगी
राजद के वरिष्ठ नेता मंगल राय ने बताया कि इस महीनें के 16 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएए और एनआरसी कानून के बारे में जनता को जागरूक करने के लिये आ रहें हैं. इसके खिलाफ पार्टी ने एकमत होकर, उस दिन उन्हें काला झंडा दिखाकर इस काला कानून के खिलाफ अपना रोष प्रकट करेगी.

Last Updated : Jan 10, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details