बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धारा 370 को लेकर बोली RJD- सिद्धांत और कुर्सी में से नीतीश कुमार ने कुर्सी को चुना - राजद का सदस्यता अभियान

राजद के विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने कहा कि तीन तलाक और 370 जैसे मुद्दों पर सरकार वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है. जल्द ही प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में हमारी सरकार भी बनेगी.

राजद के विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद

By

Published : Aug 10, 2019, 11:05 AM IST

वैशाली: प्रदेश में राजद डेढ़ करोड़ नये लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिये युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चला रही है. इसी क्रम में वैशाली के सोनपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय राजद के विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रामानुज प्रसाद ने कहा कि देश की हालत अच्छी नहीं हैं. इसके लिये उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और मोदी सरकार को कसूरवार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश की जनता की भावनाओं के साथ मजाक किया है. तीन तलाक और 370 जैसे मुद्दों पर सरकार वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है. जल्द ही प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में हमारी सरकार भी बनेगी.

आरजेडी का सदस्यता अभियान

आरजेडी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
आरजेडी विधायक ने कहा कि देश के संविधान को तहस नहस किया जा रहा है. गरीबों के हक को सरकार छीन रही है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी कहते थे कि राम मंदिर, 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर वो कभी समझौता नहीं करेंगे. लेकिन जब सिद्धांत और कुर्सी में से किसी एक को चुनने की बात आई तो उन्होंने कुर्सी चुना. नीतीश कुमार के इस फैसले से बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

बयान देते आरजेडी विधायक

'जनता को फंसाने का काम कर रही सरकार'
रामानुज प्रसाद ने कहा कि जहां एक ओर देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं, सरकार तीन तलाक, 370 और 35ए के मुद्दों पर जनता को फंसाने का काम कर रही है. देश की अर्थव्यवस्था में भारत तीसरे से सातवें स्थान पर चला गया है, लेकिन मोदी जी को इस बात की चिंता नहीं है. रामानुज प्रसाद ने कहा कि देश में बेरोजगारों की लिस्ट बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में जिन्हें नौकरी देनी चाहिये, उन्हें देश का बाइस्कोप दिखाकर सरकार जनता की आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details