बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में RJD विधायक प्रेमा चौधरी हुई मानव श्रृंखला में शामिल, खुलकर की तारीफ - पातेपुर की आरजेडी विधायक प्रेमा चौधरी

पातेपुर की आरजेडी विधायक प्रेमा चौधरी ने हाजीपुर में मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि मैं व्यक्तिगत स्तर पर मानव शृंखला में शामिल हुई हूं.

RJD विधायक प्रेमा चौधरी
RJD विधायक प्रेमा चौधरी

By

Published : Jan 19, 2020, 6:35 PM IST

वैशाली:हाजीपुर में पातेपुर की आरजेडी विधायक प्रेमा चौधरी ने नीतीश सरकार के मानव श्रृंखला में शामिल होकर और जल-जीवन-हरियाली मिशन की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत स्तर पर इस शृंखला में शामिल हुई हूं. लेकिन इससे आरजेडी को बड़ा झटका लगा है.

RJD विधायक प्रेमा चौधरी

'अंतरात्मा की आवाज सुनकर श्रृंखला में हुई शामिल'
दरअसल, आरजेडी विधायक प्रेमा चौधरी ने कहा कि वो अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर इस श्रृंखला में शामिल हुई हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में बड़े-बड़े लोग इधर से उधर होते हैं. लेकिन जनप्रतिनिधि जनता के प्रति प्रतिबद्ध होता है. इस तरह प्रेमा चौधरी इशारों-इशारों में ही पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करती नजर आई.

विधायक प्रेमा चौधरी हुई मानव श्रृंखला में शामिल

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की तरफ से विधायकों को मानव श्रृंखला में शामिल होने या ना होने के बारे में भी कोई दिशा-निर्देश नहीं था. बहारहाल, आरजेडी विधायक प्रेम चौधरी के मानव श्रृंखला में शामिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details