वैशाली: सदर अस्पताल (vaishali sadar hospital ) पहुंचते ही आरजेडी विधायक मुकेश रौशन (Mukesh Roshan Got Angry) का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दरअसल अस्पताल के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ था. राजद विधायक गंदगी देख बिफर गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, यहां कोरोना घोटाला ( RJD MLA on Bihar Corona Scam) हुआ है.
यह भी पढ़ें-Bihar Corona Update : 24 घंटे में मिले 1599 नये कोरोना केस, पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज
सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान महुआ विधायक मुकेश रौशन (Mahua MLA Mukesh Roshan) की नाराजगी का सामना अस्पताल कर्मियों को करना पड़ा. अस्पताल में लगे गंदगी के अंबार को देखकर विधायक ने नाराजगी जताते हुए अस्पताल मैनेजर को तत्काल तलब कर सवाल जवाब किया. वहीं अस्पताल के कई मुख्य वार्डों में डॉक्टरों के नदारद मिलने पर भी विधायक ने नाराजगी जताई.
इसे भी पढ़ें-बक्सर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, जमकर हुआ बवाल
साथ ही सदर अस्पताल में बन रहे एक भवन के बारे में बताया कि, यहां तीन नंबर का ईंट लगा है. वहीं निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए महुआ विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सदर अस्पताल का निरीक्षण करने आए हैं. लेकिन यहां की हालत बदतर है. अस्पताल के आस पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
MLA मुकेश रौशन ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप इसे भी पढ़ें- सासाराम सदर अस्पताल के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
"अस्पताल बीमार है, डॉक्टर लाचार हैं. कई डॉक्टर उपस्थित नहीं है. सिविल सर्जन के चेंबर में भी गए वह भी नहीं है. प्रसव केंद्र में भी महिला डॉक्टर उपलब्ध नहीं है. 2 डॉक्टरों की ड्यूटी लगने के बावजूद एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं है. इमरजेंसी में भी कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं है. जब साफ सफाई नहीं होगी, अस्पताल में बेड पर बेडशीट नहीं होगी तो आखिर मरीज का इलाज कैसे होगा."-मुकेश रौशन, महुआ विधायक
निरीक्षण के दौरान विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, जहां लाखों करोड़ों रुपए हर वर्ष स्वास्थ्य विभाग को सुचारू ढंग से चलाने के लिए खर्च किया जाता है. वहां आज अस्पताल खुद बीमार दिख रहा है. एक तरफ स्वच्छता अभियान की बात हो रही है और दूसरी तरफ अस्पताल में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. इस मामले में विभाग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
आखिर सरकार के पैसा का दुरुपयोग क्यों हो रहा है. बिहार में कोरोनावायरस के नाम से एक और घोटाला हुआ है. पिछले 2 वर्षों से विधायक का जो पैसा नहीं मिला है. उसका कहां उपयोग हुआ है. विधायक के फंड का 2 करोड़ रूपया जो आया था. वह कुल मिला कर 600 करोड़ आया वह कहां खर्च हुआ. पिछले 2 वर्षों से कोई सुधरा नहीं हुआ है.- मुकेश रौशन, महुआ विधायक
मुकेश रौशन ने इस दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, गैस लाइन पाइप का काम किया गया लेकिन ऑक्सीजन प्लांट नहीं चल रहा है. उसके नाम पर फीता काटने का काम किया गया. हेल्थ मैनेजर कह रहे हैं कि, सफाई करने वाला एक आदमी है जो बात सुनता ही नहीं है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP