वैशाली:शनिवार को राजद द्वारा बुलाये गये बिहार बंद का असर सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में भी साफ तौर पर देखने को मिला. यहां आरजेडी विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद के नेतृत्व में रैली निकाली गई. इस दौरान यातायात व्यवस्था ठप रही.
आरजेडी ने किया बिहार बंद
बिहार बंद को लेकर आरजेडी समर्थकों की ओर से सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बाजार, यातायात, चौक-चौराहों पर छोटी- बड़ी दुकानों, शिक्षण संस्थान, कल-कारखानों को बंद करवा दिया गया. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बिहार बंद पर निकला गया पैदल मार्च कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च
आरजेडी विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बंद समर्थकों ने एक पैदल मार्च निकाला. इस मार्च में गठबंधन के सभी कार्यकर्ता शामिल रहे. इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वहां की दुकानों को बंद करा दिया.
'कानून हटाये सरकार वरना चलता रहेगा विरोध'
आरजेडी विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया सीएए और एनआरसी बिल्कुल अनुचित है. उन्होंने कहा कि यह देश के लोगों के लिये काफी खतरनाक है. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जबतक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी तबतक ये प्रदर्शन चलता रहेगा.