बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali News: तेजस्वी के करीबी विधायक मुकेश रौशन थानाध्यक्ष की मनमानी से परेशान, SP से मिलकर की कार्रवाई की मांग - RJD MLA Dr Mukesh Roshan

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी सत्तारूढ़ विधायक भी थानाध्यक्ष की मनमानी से परेशान हो गये हैं. जिसको लेकर विधायक सीएम को पत्र लिखा है और एसपी से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की है. आरजेडी विधायक ने थाना अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने एसपी से मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग की और कहा कि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो समाहरणालय में धरना देंगे. पढ़ें पूरी खबर..

महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन
महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन

By

Published : Jun 1, 2023, 10:39 PM IST

महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन

वैशाली: बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर समाहरणालय पहुंचे राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन (Mahua MLA Dr Mukesh Roshan) ने वैशाली एसपी रवि रंजन से मुलाकात की और सदर थाना अध्यक्ष असमित कुमार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. विधायक ने अविलंब थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि, 24 घंटे में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे समाहरणालय परिसर में ही धरना प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें- RJD विधायक को जान से मारने की धमकी, दो नंबरों से किया गया कॉल

महुआ विधायक ने एसपी से की मुलाकात: महुआ से राजद के विधायक और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नजदीकी विधायकों में से एक डॉ मुकेश रौशन ने सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक ने थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में विधायक ने धरना पर भी बैठने की बात कही है.

सदर थानाध्यक्ष पर लागाया गंभीर आरोप: महुआ के राजद विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हाजीपुर सदर थाना प्रभारी असमित कुमार है, उनका जो रवैया है. उसके बारे में मैंने एसपी साहब को अवगत कराया है. विधायक ने आगे थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका भूमाफिया, बालू माफिया के साथ साथ साठगांठ है और वो अवैध वसूली कर रहे हैं. उन्होंने अवैध वसूली कर खूब संपत्ति का अर्जन किया है. मैंने मुख्यमंत्री से भी पत्राचार के माध्यम से मांग किया है. विधायक ने तत्काल प्रभाव से उनको निलंबित करते हुए निगरानी से जांच कर उसकी संपत्ति को जब्त किया जाए. एसपी साहब से मिले हैं. उन्होंने कहा है कि जांच कर करवाकर कार्रवाई करेंगे. अगर कार्रवाई नहीं होता है तो मैं धरना पर बैठूंगा, थाना प्रभारी के खिलाफ.

कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे अनशन: जनता जब हम से मिलती है तो बताती है कि अवैध वसूली करते हैं. महीनों तक एफआईआर को दबा कर रखते हैं और समस्या से लेकर लोग दौड़ते रहते हैं. उसके बावजूद वह कोई कार्यवाही नहीं करते हैं. ऐसे भ्रष्ट थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सत्तारूढ़ दल के विधायकों की भी इनदिनों पुलिस नही सुन रही है. या इसके पीछे कोई व्यक्तिगत कारण है. बात चाहे जो भी हो लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि सरकार में शामिल विधायक की बात सरकार कब तक सुनती है और क्या कुछ आगे कार्रवाई होती है.

"हाजीपुर सदर थाना प्रभारी असमित कुमार है, उनका जो रवैया है. उसके बारे में मैंने एसपी साहब को अवगत कराया है. उनका भूमाफिया, बालू माफिया के साथ साथ साठगांठ है और अवैध वसूली कर रहे हैं. उन्होंने अवैध वसूली कर खूब संपत्ति का अर्जन किया है. मैंने माननीय मुख्यमंत्री से भी पत्राचार के माध्यम से मांग किया है कि तत्काल प्रभाव से उनको निलंबित करते हुए निगरानी से जांच कर उसकी संपत्ति को जब्त किया जाए. अभी एसपी साहब से मिले हैं. उन्होंने कहा है कि जांच कर करवाकर कार्रवाई करेंगे. अगर कार्रवाई नहीं होता है तो मैं धरना पर बैठूंगा थाना प्रभारी के खिलाफ. जनता जब हम से मिलती है तो बताती है कि अवैध वसूली करते हैं. महीनों तक एफआईआर को दबा कर रखते हैं और समस्या से लेकर लोग दौड़ते रहते हैं. उसके बावजूद वह कोई कार्यवाही नहीं करते हैं. ऐसे भ्रष्ट थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है."- डॉ. मुकेश रौशन, आरजेडी विधायक, महुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details