बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक ने अपनी सरकार की खोली पोल, 'बिहार की हर गली में हथियार की तरह मिलती है शराब' - शराबबंदी पर राजद विधायक का बयान

शराबबंदी पर लगातार आ रहे महागठबंधन के नेताओं के बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उपेंद्र कुशवाहा के बाद समस्तीपुर के राजद विधायक (RJD MLA statement on prohibition) ने शराबंदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शराबबंदी की तुलना अवैध हथियार से की है. पढ़िये, पूरी खबर.

राजद विधायक
राजद विधायक

By

Published : Nov 14, 2022, 4:55 PM IST

वैशाली: बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार में जिस शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) को लेकर अक्सर अपनी पीठ थपथपाते हैं, उस शराबबंदी की पोल लगातार उनके और उनके सहयोगी पार्टियों के नेताओं द्वारा खोली जा रहे हैं. जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बाद समस्तीपुर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शराबबंदी को लेकर अजीबोगरीब बयान. उन्होंने शराबबंदी कानून की तुलना अवैध हथियार से की. कहा कि- जिस तरह जिला, कस्बे, गली में हथियार मिलता है, उसी तरह शराबबंदी में शराब भी मिलती है.

इसे भी पढ़ेंः बोले उपेन्द्र कुशवाहा- बिहार में शराबबंदी असफल, सिर्फ सरकार के कह देने से नहीं मिलेगी कामयाबी'

शराबबंदी पर राजद विधायक का बयान.

शराबबंदी बारह आना पासः वैशाली जिले के पातेपुर के चक नसीर गांव में आयोजित मुशायरा में भाग लेने पहुंचे राजद विधायक (Akhtarul Islam Shaheen statement on prohibition) ने कहा कि दुनिया में कौन सा ऐसा कानून है, कौन ऐसा प्रतिबंध है जो पूरी तरह लागू है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हथियार पर प्रतिबंध है, लेकिन हर जगह हथियार मिलता है शराबबंदी कानून भी ठीक उसी तरह है. राजद विधायक ने कहा कि यह एक अच्छा कानून है, जिसका फायदा लोगों को हो रहा है. लेकिन, कुछ गलत करने वाले लोग हैं जो गलत कर रहे हैं. इसमें पुलिस वाले भी शामिल है. शराबबंदी कानून की सफलता पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी बारह आना पास और चार आना फेल है.

इसे भी पढ़ेंः 'शराबबंदी कानून में होना चाहिए संशोधन', नीतीश के करीबी पूर्व MLA श्याम बहादुर सिंह की मांग

शराब गलत चीज हैःराजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि शराब एक गलत चीज है, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है. शराबबंदी का कदम बहुत अच्छा सोच कर उठाया गया था. उन्होंने कहा कि शराब बेचने वाले बेच रहे हैं, कई लोग उसमें शामिल होते हैं. कुछ पुलिसवाले भी इसमें शामिल हैं. कार्रवाई हो रही है. शराबबंदी में कार्रवाई तो हो ही रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि कौन सा ऐसा कानून है जो हंड्रेड परसेंट पूरी दुनिया में लागू है. कौन सा ऐसा प्रतिबंध है जो हम पूरी तरह पूरी दुनिया में लागू है.

इसे भी पढ़ेंः मांझी बोले- ढाई सौ ग्राम पीने वालों को नहीं पकड़ना चाहिए

दुनिया में कौन सा ऐसा कानून, कौन ऐसा प्रतिबंध है जो पूरी तरह लागू है.जिस तरह से हथियार पर प्रतिबंध है, लेकिन हर जगह हथियार मिलता है शराबबंदी कानून भी ठीक उसी तरह है. कुछ गलत करने वाले लोग हैं जो गलत कर रहे हैं. कार्रवाई तो हो ही रही है- अख्तरुल इस्लाम शाहीन, राजद विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details