वैशाली: बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार में जिस शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) को लेकर अक्सर अपनी पीठ थपथपाते हैं, उस शराबबंदी की पोल लगातार उनके और उनके सहयोगी पार्टियों के नेताओं द्वारा खोली जा रहे हैं. जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बाद समस्तीपुर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शराबबंदी को लेकर अजीबोगरीब बयान. उन्होंने शराबबंदी कानून की तुलना अवैध हथियार से की. कहा कि- जिस तरह जिला, कस्बे, गली में हथियार मिलता है, उसी तरह शराबबंदी में शराब भी मिलती है.
इसे भी पढ़ेंः बोले उपेन्द्र कुशवाहा- बिहार में शराबबंदी असफल, सिर्फ सरकार के कह देने से नहीं मिलेगी कामयाबी'
शराबबंदी बारह आना पासः वैशाली जिले के पातेपुर के चक नसीर गांव में आयोजित मुशायरा में भाग लेने पहुंचे राजद विधायक (Akhtarul Islam Shaheen statement on prohibition) ने कहा कि दुनिया में कौन सा ऐसा कानून है, कौन ऐसा प्रतिबंध है जो पूरी तरह लागू है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हथियार पर प्रतिबंध है, लेकिन हर जगह हथियार मिलता है शराबबंदी कानून भी ठीक उसी तरह है. राजद विधायक ने कहा कि यह एक अच्छा कानून है, जिसका फायदा लोगों को हो रहा है. लेकिन, कुछ गलत करने वाले लोग हैं जो गलत कर रहे हैं. इसमें पुलिस वाले भी शामिल है. शराबबंदी कानून की सफलता पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी बारह आना पास और चार आना फेल है.