वैशालीःपियक्कड़ सम्मेलन वाले विवादित बयान पर आरजेडी विधायक मुकेश रौशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज (RJD Leader On Nitish Kumar) कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश जो कहते हैं वो करते नहीं हैं. नीतीश सरकार शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की बात करती है, लेकिन बिहार में शराबबंदी के बावजूद जदयू नेता बिहार में शराब बिकवा रहे हैं और पियक्कड़ सम्मेलन की बात करते हैं. आखिर इस पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है. बिहार में ये किस तरह का शासन चल रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: पियक्कड़ सम्मेलन बुलाएंगे JDU के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, कहा- 'ई तनी ठंडिया कम हो जाई तब'
राष्ट्रीय जनता दल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचें महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन मुकेश रौशन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने पियक्कड़ सम्मेलन वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार जी की पार्टी जो कहती है वो करती नहीं है. जो करती है वो कहती नहीं है. इसका ताजा नतीजा देखने को मिल रहा है कि सिवान के बड़हरिया पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि पियक्कड़ सम्मेलन कारवेंगे. तो इस पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है?
'इसका मतलब है कि बिहार में शराब का कारोबार चल रहा है. जदयू के नेता ही ये सब करवा रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए और जिस तरीके से उन्होंने ललकारा है, मुख्यमंत्री नीतीश को आखिर किस तरह शासन चल रहा है बिहार में. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए कि शराबबंदी वाले राज्य में इस तरह की बात कैसे सामने आई'- मुकेश रौशन, आरजेडी विधायक