बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शराबबंदी वाले बिहार में पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है? JDU नेता ही बिहार में बिकवा रहे हैं शराब' - आरजेडी विधायक मुकेश रौशन

पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के पियक्कड़ सम्मेलन (Piyakkad Sammelan) वाले बयान को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार पर हमलावर है. कांग्रेस विधायक के बाद अब राजद विधायक मुकेश रौशन ने इस बयान को लेकर नीतीश कुमार के शराबबंदी और बिहार की शासन व्यस्था पर सवाल उठाए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मुकेश रौशन,आरजेडी विधायक
मुकेश रौशन,आरजेडी विधायक

By

Published : Jan 20, 2022, 5:10 PM IST

वैशालीःपियक्कड़ सम्मेलन वाले विवादित बयान पर आरजेडी विधायक मुकेश रौशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज (RJD Leader On Nitish Kumar) कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश जो कहते हैं वो करते नहीं हैं. नीतीश सरकार शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की बात करती है, लेकिन बिहार में शराबबंदी के बावजूद जदयू नेता बिहार में शराब बिकवा रहे हैं और पियक्कड़ सम्मेलन की बात करते हैं. आखिर इस पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है. बिहार में ये किस तरह का शासन चल रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए.


ये भी पढ़ेंःVIDEO: पियक्कड़ सम्मेलन बुलाएंगे JDU के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, कहा- 'ई तनी ठंडिया कम हो जाई तब'

राष्ट्रीय जनता दल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचें महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन मुकेश रौशन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने पियक्कड़ सम्मेलन वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार जी की पार्टी जो कहती है वो करती नहीं है. जो करती है वो कहती नहीं है. इसका ताजा नतीजा देखने को मिल रहा है कि सिवान के बड़हरिया पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि पियक्कड़ सम्मेलन कारवेंगे. तो इस पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है?

'इसका मतलब है कि बिहार में शराब का कारोबार चल रहा है. जदयू के नेता ही ये सब करवा रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए और जिस तरीके से उन्होंने ललकारा है, मुख्यमंत्री नीतीश को आखिर किस तरह शासन चल रहा है बिहार में. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए कि शराबबंदी वाले राज्य में इस तरह की बात कैसे सामने आई'- मुकेश रौशन, आरजेडी विधायक

गौरतलब है कि जदयू के पूर्व विधायक के पियक्कड़ सम्मेलन वाले विवादित बयान ने विपक्षी दलों को एक मुद्दा दे दिया है. जिसको विपक्षी नेता किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. यही कारण है कि पहले कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने अपना बयान जारी कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और अब आरजेडी के विधायक मुकेश रौशन ने भी इस मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेरने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें-...तो नालंदा में शराब से हुई मौत के बाद खानापूर्ति करने में जुटा प्रशासन

बता दें कि बीते दिनों सिवान में एक कार्यक्रम के दौरान जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा था कि ठंड के बाद वो गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मेलन कराएंगे. जहां शराब पीने की भी व्यवस्था होगी. श्यामबहादुर सिंह ने ये भी कहा था कि इस कानून में थोड़ी ढील दी जानी चाहिए. हमारा काम है डिमांंड करना वो सुने या ना सुनें. पूर्व विधायक के इस बयान के बाद विपक्ष सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों ले रहा है और उनपर हमलावर है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details