बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः भैंस के साथ सड़क पर उतरे RJD समर्थक, NH-77 जाम कर किया हंगामा - राजद का बिहार बंद

प्रदर्शन में मवेशियों को शामिल करने के सवाल पर केदार राय ने कहा कि जानवर भी इस देश का नागरिक है. वो भी सरकार के इस फैसले के खिलाफ है.

Vaishali
Vaishali

By

Published : Dec 21, 2019, 10:46 AM IST

वैशालीः जिला के भगवानपुर में राजद के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को लेकर मवेशियों के साथ सड़क पर उतरे और एनएच 77 को जाम कर दिया. मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार है. जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

विरोध का अनोखा तरीका
दरअसल नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शनिवार को राजद के बिहार बंद का असर दिखने लगा है. इसके लिए भगवानपुर में राजद समर्थकों ने अनोखो तरीका निकाला. यहां बंद समर्थक भैंस के सिर पर सीएए के खिलाफ पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज करा रहे हैं.

मवेशियों के साथ सड़क पर प्रदर्शन करते राजद समर्थक

'सीएए एक काला कानून'
राजद नेता केदार राय ने कहा कि मोदी और अमित शाह ने जो सीएए लाया है, इससे पूरे देश में अराजकता का माहौल है. उन्होंने कहा कि सीएए एक काला कानून है. इससे संविधान को खतरा है. सरकार देश को बांटने की साजिश कर रही है. हमारी मांग है कि यह कानून को वापस लिया जाए.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः LIVE: CAA-NRC के खिलाफ RJD का बिहार बंद, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

'जानवर भी राजद के साथ'
प्रदर्शन में मवेशियों को शामिल करने के सवाल पर केदार राय ने कहा कि जानवर भी इस देश का नागरिक है. वो भी सरकार के इस फैसले के खिलाफ है. वो कह रहा है कि मुझे देश से क्यों निकाला जा रहा है, मेरी क्या गलती है. राजद नेता ने कहा कि जानवर भी आरजेडी के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details