बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ऑफिस वीरता मेडल वापस करने पहुंचा रिटायर फौजी, पुलिस पर बदसलूकी का आरोप - रिटायर फौजी पवन कुमार

रिटायर फौजी ने वैशाली पुलिस पर मारपीट और गाली गलौज आरोप लगाया है. इसको लेकर पीड़ित फौजी ने मेडल वापस करने डीएम- एसपी कार्यालय पहुंचा.

पीड़ित फौजी
पीड़ित फौजी

By

Published : Sep 2, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 11:59 PM IST

वैशाली:पुलिस की बर्बरता से तंग आकर एक रिटायर फौजी मेडल वापस करने डीएम- एसपी कार्यालय पहुंचा. वो अपना वीरता मेडल वापस करने पहुंचा था. वहीं, डीएम-एसपी ने कार्रवाई का भरोसा देकर फौजी को वापस घर भेजा.

वैशाली रिटायर फौजी पवन कुमार ने बताया कि वो अपना इलाज करा के दानापुर से हाजीपुर लौट रहा था. इस क्रम में जरुआ के पास पुलिस की गाड़ी ने चेकिंग के दौरान उन्हें रोक लिया और बाइक का पेपर जांच करने लगे, जब एम परिवहन एप से गाड़ी की पेपर का रिकॉर्ड दिखाया, तो पुलिसकर्मी भड़क गए. इसके बाद गाड़ी में रखे फोटो स्टेट पेपर दिखाया. इस दौरान दो पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की. पुलिसकर्मी मारपीट और गाली गलौज करने लगे. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में बैठाकर हाजत में बंद कर दिया.

पीड़ित फौजी का बयान

'न्याय नहीं मिला तो मेडल दे दूंगा'

वहीं, पीड़ित रिटायर फौजी न्याय को लेकर डीएम और एसपी के कार्यालय पहुंचा. फौजी अपना वीरता मेडल लेकर वापस करने पहुंचा था. रिटायर फौजी ने दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. डीएम- एसपी ने कार्रवाई का भरोषा दिलाकर मेडल नहीं लिया. रिटायर फैजी ने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वैशाली के जिलाधिकारी को अपना मेडल दे देंगे.

Last Updated : Sep 2, 2020, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details