बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: अष्टयाम यज्ञ के लिए गए थे चंदा मांगने, रिटायर्ड दारोगा ने कर दिया फायरिंग, जमकर हुई पत्थरबाजी

हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के तंगौल में कुछ युवक एक रिटायर्ड दारोगा के यहां चंदा मांगने गए थे. इसी दौरान युवक और सेवानिवृत दारोगा आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी की गयी और कई राउंड फायरिंग (Firing In Vaishali ) भी की गयी. पढ़ें पूरी खबर,,

Firing and stone pelting video from vaishali
Firing and stone pelting video from vaishali

By

Published : May 30, 2022, 5:27 PM IST

वैशाली:चंदा मांगने गए युवक के साथ हुए विवाद के बाद जबरदस्त फायरिंग और रोड़ेबाजी का वीडियो (Stone Pelting Video From Vaishali ) सामने आया है. बताया जाता है कि अष्टयाम यज्ञ (Ashtyam Yagya In Vaishali ) के लिए चंदा मांगने गए युवक से नोक झोंक होने के बाद फायरिंग और रोड़ेबाजी की गई है. वीडियो में रोड़ेबाजी दोनों तरफ से की जा रही है, जबकि रिटायर एएसआई के द्वारा फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है. मामला हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के तंगौल का है.

पढ़ें-शराब माफिया ने पड़ोसी सब्जी विक्रेता को पीट-पीटकर मार डाला, दो आरोपी महिला गिरफ्तार

चंदा मांगने वालों को खदेड़ा: आगामी 6 जून को भगवती अस्थान मंदिर पर होने वाले अष्टयाम यज्ञ के लिए स्थानीय लोग मोहल्ले में घूम घूम कर चंदा मांग रहे थे. इसी दौरान चंदा मांगने वालों की टोली मोहल्ला में ही रह रहे रिटायर्ड एएसआई कामेश्वर चौधरी (Retired ASI Kameshwar Choudhary) के यहां पहुंची. बताया जाता है कि युवक चंदा मांगने के क्रम में रिटायर्ड एएसआई के घर में घुस गए थे जिसके कारण विवाद हुआ. दोनों पक्षों में मामला इतना बढ़ गया कि घर वालों ने तलवार और पिस्टल निकाल कर चन्दा मांगने वालों को खदेड़ दिया.

रिटायर्ड एएसआई समेत चार गिरफ्तार : इस बात की जानकारी मिलते ही ग्रामीण काफी उग्र हो गए और कामेश्वर चौधरी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों को देखकर कामेश्वर चौधरी और उनका परिवार पूरी तरह बौखला गया और फायरिंग करने लगा. फायरिंग के दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिटायर्ट एएसआई समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है.

फायरिंग और रोड़ेबाजी का वीडियो आया सामने:वहीं आक्रोशित स्थानीय युवकों ने विरोध में रोड़ेबाजी की. जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कामेश्वर चौधरी के परिवार से एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई. वहीं ग्रामीण अब लिखित शिकायत कर रिटायर एएसआई को सबक सिखाना चाहते हैं. वहीं स्थानीय राजेश कुमार ने बताया कि हम लोग चंदा मांगने के लिए चार लोग गए थे. उसी दौरान ये पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ.

"चंदा मांगने के लिए उनके घर गए थे. आवाज लगाने पर कोई नहीं आया तो एक लड़का गेट के अंदर चला गया. बाद में सभी लोग बाहर आए और कहने लगे बिना इजाजत कैसे घर में आ गया. इसके बाद धक्का मारकर हम सभी को बाहर कर दिया. जिसके बाद हम लोगों ने इसकी जानकारी प्रधान को दी तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गयी. जब हम लोगों ने विरोध किया तो कामेश्वर चौधरी ने फायरिंग शुरू कर दी. 5 राउंड फायरिंग की गई है."- राजेश कुमार, चंदा मांगने वाला युवक

"चंदा मांगने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद फायरिंग और रोड़ेबाजी की गई है. फायरिंग करने वाले रिटायर दारोगा है. जिनका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज का कार्रवाई कर रही है."- सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष, नगर थाना


ABOUT THE AUTHOR

...view details