बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के सवाल से बच रहे सभी नेता, रामविलास बोले- अभी वक्त ही नहीं - Mahavir Singh

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पार्टी कार्यकर्ता महावीर सिंह के निधन पर हाजीपुर पहुंचे थे. उन्होंने यहां उनके परिवार वालों से मिले.

वैशाली

By

Published : Jun 22, 2019, 9:22 PM IST

वैशाली: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत का मामला पूरे देश के सुर्खियों में है. जिले में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पहुंचे थे. मीडिया ने उनसे वहां मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर सवाल किया. इस सवाल पर उन्होंने कहा अभी वक्त नहीं है.

लोजपा के पार्टी कार्यकर्ता महावीर सिंह के निधन पर रामविलास पासवान हाजीपुर पहुंचे थे. यहां वो महावीर सिंह के परिवार वालों से मिलने आए थे. इस दौरान मीडिया से बात की. चमकी बुखार को लेकर सवाल पर रामविलास पासवान ने कहा अभी वक्त नहीं है. इस सवाल पर चुप्पी साधते हुए वहां से निकल गए.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान

'निधन से अपूरणीय क्षति'
वहीं, पार्टी कार्यकर्ता के महावीर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस बात की उन्हे जैसे ही जानकारी मिली. वो तुरंत यहां उनके परिवार से मिलने पहुंच आए. महावीर सिंह पार्टी के एक मजबूत स्तंभ की तरह कार्य किया करते थे. ऐसे में उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details