वैशालीः सोमवार कोवैशालीजिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. जहां अध्यक्ष पद पर रमेश चौरसिया (Ramesh Chaurasia became President) काबिज हुए तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सुंदर माला (Vice President Sundar Mala) चुनी गईं. विजय मिलने के बाद दोनों प्रत्याशियों ने गांव के संपूर्ण विकास की बात कही. अध्यक्ष रमेश चौरसिया ने कहा कि पूरी ईमानदारी से काम करेंगे. जबकि उपाध्यक्ष सुंदर माला ने कहा कि गांव में जो भी समस्याएं आएंगी, उसका समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप
चुनाव में रमेश चौरसिया को कुल 21 मत मिले. वहीं उनके प्रतिद्वंदी आशुतोष कुमार दीपू को 20 मत प्राप्त हुए. वैशाली जिले में जिला परिषदों की संख्या 41 है. जिसमें 21 मत प्राप्त कर रमेश चौरसिया ने एक मत से जीत दर्ज की है. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर सुंदर माला को 22 मत प्राप्त हुए. दूसरे स्थान पर 16 मतों के साथ मनीष शुक्ला रहे.
सूत्रों कि माने तो रमेश चौरसिया के पीछे भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं का हाथ था. यही कारण था कि समाहरणालय परिसर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ रहने वाले ज्यादातर समर्थक चुनाव के दौरान मौजूद थे. वहीं 1 वोट से हारे आशुतोष कुमार दीपू को जिला परिषद बनाने की फील्डिंग मुकेश रोशन महुआ से राजद विधायक कर रहे थे. बड़े पैमाने पर दोनों ही तरफ से जिला परिषद के लिए खेमेबाजी की गई थी. कई पार्षदों को बिहार से बाहर टूर पर भी भेजा गया था. जिससे जोड़-तोड़ की राजनीति नहीं हो सके.