बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: पूर्व सांसद रामा सिंह पहुंचे जंदाहा, RJD में शामिल होने की कही बात - Bihar Assembly Elections

पूर्व सासंद रामा सिंह जंदाहा पहुंचे. जहां लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई. उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं पहना था. वहीं, रामा सिंह के आने से वैशाली की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है.

Rama Singh talked about joining RJD On reaching Jandaha vaishali
Rama Singh talked about joining RJD On reaching Jandaha vaishali

By

Published : Sep 1, 2020, 1:33 PM IST

वैशाली: महनार विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रामा सिंह जंदाहा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों का जमाबड़ा लग गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. हालांकि इस दौरान कई कार्यकर्ता मास्क भी नहीं लगाए थे.

इस दौरान पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा वो आरजेडी में शामिल होंगे और इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लगातार बातचीत चल रही. उन्होंने कहा कि हमारा राजनीतिक इतिहास रहा है कि हम बार-बार पार्टी नहीं बदले हैं. अगर आरजेडी में जाने का मन बना लिया है तो आरजेडी में ही शामिल होंगे. साथ ही रामा सिंह ने कहा कि जनता उनको समर्थन देती है.

पेश है रिपोर्ट

3 बार रह चुके हैं विधायक
इसके अलावाा रामा सिंह ने महनार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर पार्टी ऐसी जिम्मेदारी देती है तो वो उसे आवश्य पूरा करेंगे. बता दें कि रामा सिंह लोजपा में रहते हुए 3 बार महनार विधानसभा क्षेत्र से विधायक और एक बार वैशाली से सांसद रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details