बिहार

bihar

GDP में जल्द होगा सुधार, PM मोदी पर है भरोसा- राजीव प्रताप रूडी

By

Published : Sep 6, 2019, 11:32 PM IST

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि देश की आर्थिक मूल्य बहुत मजबूत है. इसलिए देश की सकल घरेलू उत्पाद में जल्द बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि सोनपुर में गंगा नदी के पुरानी गंडक घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

वैशाली

वैशाली: देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है. इसको लेकर सारण के सांसद ने राजीव प्रताप रूडी सरकार पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि देश का स्तंभ बहुत मजबूत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द जीडीपी में सुधार होगा.

सांसद राजीव प्रताप रूडी का बयान

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि देश की आर्थिक मूल्य बहुत मजबूत है. इसलिए देश की सकल घरेलू उत्पाद में जल्द बढ़ोतरी होगी. इसके साथ सीआईएमए के रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद के बढ़ते ही बेरोजगारी दर भी कम हो जाएगा.

'घाटों का होगा सौंदर्यीकरण'
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि केंद्र सरकार की नमामि गंगे एक महत्वपूर्ण योजना है. सोनपुर में गंगा नदी के पुरानी गंडक घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. यहां लाइट के प्रबंध के साथ- साथ फव्वारा भी लगाया जाएगा. इससे बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. ऐसी योजना वाला यह बिहार का पहला घाट होगा. छपरा नगर पंचायत इसकी मेंटेनेंस करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details