बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजापाकर की नाराज विधायक ने युवक को जड़ दिया थप्पड़, गलत व्यवहार का आरोप - bihar mla molest in function

वैशाली जिले के राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र की महिला एमएलए ने एक युवक पर छेड़खानी करने के आरोप में सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. घटना 30 जनवरी की है. जब राजापाकर क्षेत्र के भलुई गांव में फैंसी मैच के कार्यक्रम में कांग्रेस MLA प्रतिमा कुमारी पहुंची थी.

rajapakar mla slapped man
rajapakar mla slapped man

By

Published : Feb 2, 2021, 7:45 PM IST

वैशाली: महिलाविधायक ने एक युवक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. पूरा वाकया 30 जनवरी को राजापाकर इलाके में सामने आया. प्रतिमा कुमारी, वैशाली के राजपाकर सीट से कांग्रेस की विधायक हैं. उन्होंने बताया कि एक फैंसी मैच का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए वह अपने क्षेत्र में पहुंची थीं. इसी दौरान भरी सभा में एक शख्स उन्हें अश्लील इशारे कर रहा था.

महिला विधायक ने युवक को जड़ा थप्पड़
राजापाकर क्षेत्र के भलुई गांव में फैंसी मैच के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी पहुंची थी. कार्यक्रम में मंच पर महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन भी मौजूद थे. महिला विधायक ने बताया कि मंच पर लगातार एक युवक उन्हें अश्लील इशारे कर रहा था.

यह भी पढ़ें- हाथ में बंदूक पकड़ DIG मनु महाराज ने सिखाया, ऐसे कंट्रोल करते हैं दंगा

गलत व्यवहार का आरोप
विधायक द्वारा थप्पड़ मारने की खबर शहर में चर्चा का विषय बना है. तो वहीं विधायक प्रतिमा कुमारी ने इसे महिलाओं के सम्मान और अस्मिता से जुड़ा मामला बताया. कांग्रेसी विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि बेशक बेहूदा हरकत करने वाला युवक उनके क्षेत्र का है लेकिन उनके साथ जिस तरीके की हरकत युवक ने किया, वह समाज में महिलाओं के प्रति लोगों की सोच को दर्शाता है.

'महिला के सम्मान की बात'
सरेआम थप्पड़ मारने को लेकर विधायक ने कहा कि वो एक विधायक हैं. साथ ही साथ महिला भी हैं. और महिलाओं की अस्मिता को लेकर संदेश देने के लिए उन्होंने उस युवक को सरेआम थप्पड़ मारा. इस पूरे मामले को लेकर विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा है कि आरोपी युवक के खिलाफ वह एसपी से शिकायत करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details