वैशाली: जिले में बारिश ने ठंड को बढ़ा दी है. इससे कोहरा भी काफी बढ़ गया है. साथ ही पछुआ हवा के चलते नये सिरे से शीतलहर से कनकनी शुरू हो गया है. वहीं, ठंड से लोगों की जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.
जिले में पिछले दिनों हुए बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज किया गया है. पछुआ हवा के चलने से ठंड काफी बढ़ गया है. लोगों को इससे काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. ठंड के बढ़ने से लोगों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे के वजह से जेपी सेतु पर भी आवागमन कम हो रहा है.