बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः 2 दिन महिला कर्मी संभाल रही हैं हाजीपुर रेलवे का कार्यभार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिला रेल कर्मी को एक खास यूनिफार्म में तैनात किया गया है. जिससे महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं की कार्यकुशलता को दर्शाया जा सके.

vaishali
vaishali

By

Published : Mar 8, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 1:12 PM IST

वैशालीःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हाजीपुर रेलवे स्टेशन को दो दिनों के लिए महिला रेलकर्मियों के हवाले कर दिया गया है. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर स्टेशन पर 30 महिला रेलकर्मी को तैनात किया गया है. जो गेट मैन से लेकर स्टेशन मास्टर तक के कामों को बखूबी निभा रही हैं.

महिला सशक्तिकरण अभियान
दरअसल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिला रेलकर्मी को एक खास यूनिफार्म में तैनात किया गया है. जिससे महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं की कार्यकुशलता को दर्शाया जा सके. रेलवे के इस प्रयास से रेल महिलाकर्मियों ने भी खुशी जताई है. महिलाकर्मियों ने कहा कि इस से उन्हें अपनी कार्य कुशलता और क्षमता दिखाने का मौका मिल रहा है.

पेश हैै रिपोर्ट

महिलाएं पुरुषों से किसी मामले में कम नहीं
रेल प्रशासन के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हाजीपुर रेलवे स्टेशन को 7 और 8 मार्च को महिला रेल कर्मी संचालित कर रही हैं. बहरहाल अंतरष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर स्टेशन पर महिला सशक्तिकरण अभियान के साथ महिलाएं पुरुषों से किसी मामले में कम नही हैं, यह भी दर्शाने का काम किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 8, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details