वैशाली: रेलवे यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने सोनपुर रेल मंडल के सभागार में एक बैठक की. जिसमें रेलवे के स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में स्वागत संबोधन करते हुए सहायक वाणिज्य प्रबंधक विश्वनाथ ने कहा कि सोनपुर मंडल का भारतीय रेल में एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. यह मंडल यात्री सुख-सुविधाओं पर ध्यान देने के लिए जाना जाता है.
कार्यों में आएगी गतिशीलता
सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सोनपुर मंडल में किए जा रहे कार्यों में गतिशीलता लाना है. यात्रियों का सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है. इन सुझाव को पूरा करने के लिए सोनपुर मंडल प्रतिबद्ध है. मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि यात्री सुविधा को लेकर हमने हाल के दिनों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और कई कार्य प्रगति पर है.