बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में सड़क हादसे में रेलवे कर्मचारी की मौत, ट्रैक मैन के ऊपर बाइक गिरने से गई जान

वैशाली के हाजीपुर में सड़क हादसे में रेलवे कर्मचारी (Railway Employee Died In Road Accident In Hajipur) की मौत हो गई है. दरअसल, ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित बाइक रेलवे कर्मचारी के ऊपर गिरने से कर्मचारी की घटनास्थल पर मौत हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...

सड़क हादसे में रेलवे कर्मचारी की मौत
सड़क हादसे में रेलवे कर्मचारी की मौत

By

Published : Dec 21, 2021, 9:28 AM IST

वैशाली :बिहार के हाजीपुर में (Railway Employee Died In Road Accident) सड़क हादसे में रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई है, बताया जाता है कि (Road Accident In Vaishali) ट्रक की टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई और रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारी के ऊपर गिर गई, जिससे घटनास्थल पर ही रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई है. काफी देर तक रेल ट्रैक के बगल में रेलवे कर्मचारी का शव पड़ा रहा, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में ट्रक ने मां बेटे को रौंदा, मां की मौत.. लोगों ने किया NH-28 जाम

दरअसल, मृतक शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता मुजफ्फरपुर जिले के काटी के रहने वाले थे. ट्रैक मैन के रूप में उनकी पोस्टिंग घोसवर स्टेशन से लेकर गोरौल के बीच में थी. उनका काम रेल ट्रैक मेंटेनेंस का था. घटना के बारे बताया गया कि, सदर थाना क्षेत्र के एकआरा रेलवे गुमटी चकचमेली के पास शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता जब रेल ट्रैक की जांच कर रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गये. एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही बुलेट में पीछे से ठोकर मारी और बुलेट अनियंत्रित होकर रेल ट्रैक चेक कर रहे हैं शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता के ऊपर जा गिरा. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

वहीं, अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक चालक और बुलेट चालक दोनों मौके से फरार हो गए. काफी देर तक रेल ट्रैक के बगल में ही शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता का शव पड़ा था. इसके बाद किसी स्थानीय ने सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. मृतक शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता के पास से मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान हुई, साथ ही उनके घर वालों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर में कार सवार 4 लोगों की मौत

घटनास्थल पर मौजूद सदर थाना के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस की टीम चकचमेली में कट प्वाइंट पहुंची थी. वहीं से शव बरामद कर सदर अस्पताल लाया गया है. बता दें कि, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता की रेलवे में लगभग सिर्फ एक साल की और नौकरी और बची हुई थी. वे अपने दोस्तों के साथ रिटायरमेंट प्लान कर रहे थे. यही कारण था कि उन्हें अपने होम डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरपुर के बगल में रेलवे ने सेवा का मौका दिया था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details