वैशाली:RRB NTPC के परिणाम को लेकर बिहार के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन को बढ़ते देख रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है. रेलवे ने परिणाम की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार (CPRO of ECR Rajesh Kumar on RRB NTPC result ) ने अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
पढ़ें- RRB NTPC Protest: गया-पटना रेलखंड पर जहानाबाद में छात्रों ने किया ट्रैक जाम, परिचालन ठप
आरआरबी रिजल्ट के बाद अभ्यार्थियों के उग्र प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत छात्रों की मांग को लेकर रेलवे बोर्ड ने एक कमेटी का गठन कर दिया है. रेलवे बोर्ड द्वारा गठित कमेटी छात्रों की समस्या का समाधान करेगी. इस बाबत जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि, छात्रों द्वारा लगातार आरआरबी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर उग्र आंदोलन किया जा रहा है. जिसको देखते हुए बोर्ड ने एक कमेटी का गठन कर दिया है.
पढ़ें- बिहार में हिंसक हुआ NTPC-RRB छात्रों का आंदोलन : नवादा में रेल इंजन में लगायी आग