वैशाली: रेलवे बोर्ड ने गार्ड पद के नाम में बदलाव किया है. रेल गार्ड अब ट्रेन मैनेजर के नाम से जाने जाएंगे. बोर्ड ने इसकी जानकारी सर्कुलर पत्र जारी कर दी है. रेलवे गार्ड इसमें बदलाव करने की मांग पिछले दो वर्षों से कर रहे थे.
वैशाली: सालों से की जा रही मांग हुई पूरी, अब रेल गार्ड कहे जाएंगे 'ट्रेन मैनेजर' - Loco Pilot
रेल गार्ड' के नाम बदल कर ट्रेन मैनेजर कर दिया गया है. इससे रेल गार्ड बहुत खुश हैं. उन्होंने इसके लिए रेलवे को बधाई दी है.
रेलवे के एक गार्ड ने बताया कि नये बदलाव से गार्ड पद की गरिमा बढ़ गई हैं. इसके लिये रेलवे बोर्ड बधाई के पात्र हैं. इसके पहले भी बोर्ड कुली के नाम में बदलाव कर सम्मानजनक नाम 'सहायक' किया था. इसके साथ ही ट्रेन ड्राईवरों को भी लोको पायलट के रूप में बदलाव किया था.
कई वर्षो से कर रहे थे मांग
ब्रिटिश काल से ही रेल गार्ड कहे जा रहे थे. इसलिए 'रेल गार्ड' के नाम बदल कर एक सम्मानजनक नाम की मांग कई वर्षो से कर रहे थे. इस मांग को बोर्ड ने अब माना है. रेल गार्ड को ट्रेन मैनेजर के रूप में यह बदलाव किया गया है.