वैशाली:राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वैशाली लोकसभा के उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह और एसडीएओ के बीच नोक-झोंक हुई है. दरअसल, हाजीपुर समाहरणालय के प्रतिबंधित क्षेत्र में अपने समर्थकों को रोके जाने से रघुवंश नाराज हो गए.
SDO के साथ रघुवंश प्रसाद सिंह की तकरार, समर्थकों को रोकने से नाराज - बिहार न्यूज
जिला परिषद के प्रशासनिक भवन में दर्जनों कर्मचारी को एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी ने बन्द कर दिया है. इस बात की सूचना मिलते ही रघुवंश सिंह आग बबूला हो गए.
![SDO के साथ रघुवंश प्रसाद सिंह की तकरार, समर्थकों को रोकने से नाराज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2966577-thumbnail-3x2-vaishali.jpg)
दो गुटों में झड़प
बता दें कि रघुवंश सिंह हाजीपुर के महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्रराम के नॉमिनेशन के लिए समाहरणालय गए थे. जहां जिला परिषद् प्रशासनिक भवन में दर्जनों कर्मचारियों को बाहर के गेट पर ताला लगवाने की सूचना मिलने पर उन्होंने डीएम को शिकायत के लिये गए. लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया.
दो गुटों में झड़प
लेकिन, डीएम ने मिलने से मना कर दिया. बाद में रघुवंश सिंह ने डीएम से मोबाइल पर बात की और एसडीओ की शिकायत की. जिसके बाद में प्रशासन द्वारा जिला परिषद के प्रशासनिक भवन में बाहर से बन्द ताले को खुलवाया गया.