बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुरः छठ के लिए पुरानी गंडक घाट नहीं है तैयार, मिट्टी के जमाव से व्रतियों को होगी परेशानी - vaishali chhath news

छठ महापर्व को लेकर सभी प्रमुख घाटों की साफ-सफाई भी दिखाई देने लगी है. सोनपुर प्रखण्ड के पुरानी गंडक घाट पर बाढ़ के मिट्टी के जमाव से व्रतियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

छठ के लिए पुरानी गंडक घाट नहीं है तैयार

By

Published : Oct 30, 2019, 8:52 AM IST

वैशालीः छठ महापर्व गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसके लिए जिले के सोनपुर प्रखण्ड के सभी प्रमुख घाटों का चयन कर लिया गया है. उसमें से एक प्रमुख घाट पुरानी गंडक घाट भी है. हालांकि यह अभी भी तैयार नहीं है. यहां पिछले दिनों आई बाढ़ की मिट्टी का भारी जमाव दिखाई दे रहा है. जिससे व्रतियों को काफी परेशानी होगी.

लाखों की संख्या में पहुंचते हैं छठ व्रती
अन्य सभी प्रमुख घाट की साफ-सफाई दिखाई देने लगा है. हर साल इस घाट पर लाखों की संख्या में छठ व्रती पहुंचते हैं. सैकड़ो वर्ष पुरानी घाट होने से इसकी काफी महत्ता है. इसे नमामि गंगे योजना के तहत करोड़ो रुपये खर्च करके विकसित किया गया है.

छठ के लिए पुरानी गंडक घाट नहीं है तैयार

'निर्धारित समय तक दुरुस्त कर दिए जाएंगे घाट'
अनुमंडल एसडीओ शम्भूशरण पांडेय ने बताया कि इसके लिये वो नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से बात करेंगे. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्धारित समय तक घाट को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

घाट पर जमा मिट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details