बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर जारी हाई अलर्ट की उड़ रही धज्जियां, पर्यटक स्थल पर बिना रोक-टोक आ रहें लोग - बिहार में कोरोना वायरस

पर्यटकों का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इसी कारण वह पर्यटक स्थल घूमने आए है. हालांकि पर्यटकों को कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी है, लेकिन लोग जागरूक नहीं दिख रहे हैं.

vaishali
पर्यटन स्थल

By

Published : Mar 16, 2020, 2:39 AM IST

वैशाली: जिले में कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए हाई अलर्ट की लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं. बिहार सरकार ने कोरोना से बचाव को देखते हुए पार्क, स्कूल सभी सार्वजनिक स्थल को बंद करने का आदेश जारी किया है. लेकिन जिले का ऐतिहासिक स्थल रेलिक स्तूप का पार्क अभी भी खुला हुआ है. जिसमें लोग बिना रोक-टोक के आ जा रहे हैं.

31 मार्च तक सार्वजनिक स्थलों को बंद करने की घोषणा
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक सभी सार्वजनिक स्थलों को बंद करने की घोषणा की जा चुकी है. साथ ही जिले में 144 धारा भी लगा दी गई है. इसके बावजूद रेलिक स्तूप पार्क में लोग घूमते नजर आ रहे है, लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी रोकने के लिए यहां मौजूद नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पार्क को बंद करने का किया गया ऐलान
वहीं, पर्यटकों को पता भी नहीं है कि धारा 144 लागू है और पार्क को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. पर्यटकों का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इसी कारण वह यहां घूमने आए है. हालांकि पर्यटकों को कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी है, लेकिन लोग जागरूक नहीं दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details