बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में मोदी लहर बरकरार, फिर भी NDA और महागठबंधन में कांटे की होगी टक्कर

यहां के वर्तमान सांसद रामविलास पासवान के सीट छोड़ने के बाद उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस को एनडीए का उम्मीदवार बनाये जाने पर जनता नाराज चल रही थी. जिसका फायदा महागठबंधन के प्रत्याशी राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम को मिल सकता है.

हाजीपुर शहर

By

Published : Apr 3, 2019, 5:08 PM IST

हाजीपुरः लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट पर एनडीए मजबूत होती दिखाई दे रही है. यहां की जनता लोकल मुद्दों को दरकिनार कर राष्ट्रवाद और पीएम मोदी के संमर्थन में अपना वोट करने पर उतारू दिख रही है. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां से एनडीए अच्छे पोजिशन में होगी. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यहां एनडीए और महागठबंधन में कड़ी टक्कर है.

हाजीपुर लोकसभा का चुनाव 6 मई को होना है. केंद्रीय मंत्री व हाजीपुर के सांसद रामविलास पासवान के लिये एक अच्छी खबर है कि उनकी अपनी सीट छोड़ने के बाद भी यहां से एनडीए मजबूत दिखाई दे रही है. दरअसल इसका क्रेडिट पीएम मोदी को जाते हुए दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी द्वारा पिछले दिनों पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राईक को जनता सकरात्मक तौर पर ले रही है.

लोगों की राय जानते संवाददाता कुमार श्रीवास्तवा राजीव

लोगों की क्या है राय?
इस सिलसिले में जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने हाजीपुर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लोगों की राय जाननी चाही तो ज्यादातर प्रबुद्ध लोगों ने इस बार चुनाव में राष्ट्रवाद और पीएम मोदी के समर्थन में अपना वोट देने की बात कही. इसमें कुछ वैसे लोग भी शामिल थे जो अपने संसदीय क्षेत्र के विकास नहीं होने पर अपने सांसद से नाराज भी दिखे. इसके बावजूद अपना वोट राष्ट्रवाद को लेकर एनडीए को देने की बात दोहराई. वहीं, एक वोटर राजू पासवान ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जैसा आज तक कोई पीएम देश में नहीं हुआ.

एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर
शिवलाल नामक एक व्यक्ति ने कहा कि मोदी के चेहरा के सामने महागठबंधन को तो लड़ना भी नहीं चाहिए था. रंजीत, कौशलेंद्र, अमरनाथ, ने मोदी के समर्थन और राष्ट्रवाद पर अपना भरोसा जताया. वहीं, रंजीत राय ने बिहार के सभी 40 सीट पर जितने की बात कही. वहीं, 78 वर्ष के पाना सिंह ने बताया कि शहर में विकास तो अन्य चीजों में हुआ पर सड़क, नाला, ड्रेनेज का विस्तार नहीं होने से इस बार इसका खमियाज़ा भुगतना होगा. कुछ लोगों ने एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर होने की भी बात कही.

नहीं हुआ कोई खास विकास
मालूम हो कि हाजीपुर शहर के प्रमुख चौक चोराहों के पास ड्रेनेज, नाला और सड़कों को समय के हिसाब के अनुसार चौड़ीकरण नहीं किया गया. इससे क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों को बरसात के दिनों में घुटने तक पानी में डूब कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना पड़ता है. इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक से गुहार लगाई गई. लोकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ. वर्तमान में यहां 25 लाख की आबादी है.18 लाख वोटर हैं. सड़कों ,चौक चौराहों का अभी तक विस्तार नहीं होने पर यहां रोजाना ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है.

मोदी फैक्टर हो सकता है हावी
गौरतलब है कि यहां के वर्तमान सांसद रामविलास पासवान के सीट छोड़ने के बाद उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस को एनडीए काउम्मीदवार बनाये जानेपर यहां की जनता नाराज चल रही थी. जिसका फायदा महागठबंधन के प्रत्याशी राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम को मिल सकता है. बहरहाल, यह कहना अभी जल्दीबाजी होगी की कौन पार्टी यहां से जीत हासिल करेगी. लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि पीएम मोदी फैक्टर महागठबंधन की परेशानी को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details