बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Gas Leak: अमोनिया गैस से बीमार हुए कर्मी को दिख रहा है धुंधला. परिजनों ने फैक्ट्री पर लगाया अंदेखी का आरोप - बिहार न्यूज

बीते दिनों बिहार के हाजीपुर राज मिल्क फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से बीमार हुए एक कर्मी की आंख में तकलीफ है, उसे धुंधला दिख रहा है, इलाज की जरूरत है, लेकिन फैक्ट्री की तरफ से उसका कोई हाल चाल नहीं पूछ रहा है. परिजनों का आरोप हे कि फोन करने पर कंपनी वाले कोई रिस्पांस नहीं दे रहे हैं.

अमोनिया गैस से बीमार हुए कर्मी को दिख रहा है धुंधला
अमोनिया गैस से बीमार हुए कर्मी को दिख रहा है धुंधला

By

Published : Jun 26, 2023, 7:23 AM IST

हाजीपुर राज मिल्क फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव

वैशालीः बिहार के हाजीपुर राज मिल्क फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसावहोने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं 100 से ज्यादा लोग बीमार हैं. घटना के अगले दिन तमाम विभाग के अधिकारियों का फैक्ट्री में जांच के लिए आना जाना लगा रहा. फैक्ट्री की ओर से अब तक कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. घटना के वक्त फैक्ट्री में मौजूद एक कर्मी को आंखों से धुंधला दिख रहा है. उनके परिजनों ने कंपनी पर अनदेखी का आरोप लगाया है. वहीं हाजीपुर प्लांट में अमोनिया गैस ऑपरेटर के बेहोश होने के बाद पटना प्लांट से बुलाए गए ऑपरेटर दिलीप कुमार ने अमोनिया गैस से जुड़ी तमाम जानकारी को साझा किया.

ये भी पढ़ेंःVaishali Gas Leak: वैशाली के दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक से हड़कंप, एक की मौत.. 100 से ज्यादा बीमार

फैक्ट्री के कर्मी को दिख रहा आंख से धुंधलाः बताया गया कि अमोनिया गैस से बीमार हुए ज्यादातर लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं एक बीमार मोहन कुमार है जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, जो मिल्क फैक्ट्री में 6 वर्षों से काम करते थे. उन्होंने बताया कि 6 साल से राज फ्रेश में टेक्निकल में काम कर रहे हैं, रात के 10 बजे होंगे अचानक से धमाके की आवाज हुई. जैसे हम लोग लैब से बाहर निकले पूरे प्लांट में गैस फैल चुका था. बाहर निकल के दौरान अचानक हम गैस के संपर्क में आए मेरी आंख का संपर्क गैस से हुआ और आंख में जलन शुरू हो गई और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. अभी भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है और आंखों से धुंधला दिख रहा है.

परिजन नेफैक्ट्री के अधिकारियों पर लगाया आरोपःवहीं इलाजरत मोहन कुमार के परिजन मिथिलेश सिंह ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मेरे संबंधी हैं उनका आई प्रॉब्लम है आंख से धुंधला दिख रहा है और कंपनी वाले को फोन किया गया तो कुछ नहीं बता रहा हैं, अभी कोई रिस्पांस नहीं ले रहा है ना कोई पैसा जमा करने आया है. सिर्फ आता है और देख कर चला जाता है.

'उनको स्पष्ट नहीं दिख रहा है पैसा जमा कर उनको टेस्ट कराना है. यह राज डेयरी में काम करते थे प्लांट वाले कोई रिस्पांस नहीं दिया है. यह मेरे संबंधी हैं उनका आंख से धुंधला दिख रहा है और कंपनी वाले को फोन किया गया तो कुछ नहीं बता रहे हैं. सिर्फ आते हैं और देखकर चले जाता है. उनको स्पष्ट नहीं दिख रहा है पैसा जमा कर उनको टेस्ट कराना है. यह राज डेयरी में काम करते थे प्लांट वाले कोई रिस्पांस नहीं दिया है" - मिथिलेश सिंह, बीमार के परिजन

चल रही है मामले की जांच:वहीं, फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव कांड के बाद पटना के फैक्ट्री से बुलाए गए ऑपरेटर दिलीप कुमार ने बताया कि अमोनिया गैस है यह ज्वलनशील गैस है, यह ठंडा करने के लिए काम आता है. यह सांस रोक देता है आंख से दिखाई नहीं देता है. उन्होंने बताया कि हम लोगों के पास मास्क वगैरह रहता है उसको लगाकर यूज़ करते हैं और बंद करते हैं. वहीं, घटना होने के बाद राज मिल्क फैक्ट्री में कई विभागों के अधिकारियों का दौरा लगातार जारी है, जो मामले की जांच कर रही है, ऐसे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा घटना लापरवाही से हुई या महज एक एक्सीडेंट था.

"अमोनिया गैस ज्वलनशील गैस है यह ठंडा करने के लिए काम आता है. यह सांस रोक देता है आंख से दिखाई नहीं देता है. हम लोगों के पास मास्क वगैरह रहता है उसको लगाकर यूज़ करते हैं और बंद करते हैं. हम पटना के प्लांट में हैं, जब घटना घाटी. वहां से हमको यहां भेजा गया बोला गया, यहां आए तो देखें सब कुछ बंद हो चुका था. ऑपरेटर लीकेज को कंट्रोल करने के बाद बेहोश हुआ था"-दिलीप कुमार, पटना से बुलाए गए ऑपरेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details