हाजीपुर (वैशाली): बिहार के हाजीपुर सदर अस्पताल से कैदी फरार (Prisoner Absconding From Hajipur Sadar Hospital) हो गया. कैदी को पुलिस कोरोना जांच के लिये अस्पताल लाया था. जहां से वह भाग निकला. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल (Murder Accused Escapes From Police Custody) रहा. पुलिस की गिरफ्त से फरार होने वाला कैदी हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था.
ये भी पढ़ें-कोर्ट परिसर में हाथ से हथकड़ी निकाल कैदी फरार, संदेह में पुलिस की भूमिका
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. फरार कैदी वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना गांव निवासी रोहित कुमार बताया गया है. जानकारी के मुताबिक रोहन कुमार की गिरफ्तारी के बाद वैशाली थाना ने चौकीदार हनुमंत सिंह और एक दफादार के साथ आरोपी को कोरोना टेस्ट के लिए सदर अस्पताल भेजा था.
इसी दौरान ऑटो से उतर कर जब हथकड़ी लगाए कैदी को सदर अस्पताल के मुख्य गेट से अंदर ले जाया जा रहा था, तभी वह ढ़ीले ढ़ाले हथकड़ी का फायदा उठाकर उसमें से अपना हाथ निकाला और मौके से फरार हो गया. इस बीच भाग रहे आरोपी के पीछे दौड़ कर चौकीदार और दफादार ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा.
चौकीदार हनुमंत सिंह ने बताया कि वह एक पेपर का फोटो स्टेट करवाने के लिए उतरे ही थे, इतने में कैदी हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया. इस घटना के संबंध में जानकारी को लेकर जब वैशाली थाना अध्यक्ष संजय कुमार के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी इस घटना की जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कह पाएंगे.
बता दें कि वैशाली में अपराधी खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस की पहले से ही किरकिरी हो रही है. ऐसे में हत्या जैसे जघन्य मामले के आरोपी को एक चौकीदार और एक दफादार के भरोसे भेज देना पुलिस की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है. जिस तरीके से हत्या का आरोपी फरार हुआ है, उससे कहा जा सकता है कि इस घटना ने एक बार फिर वैशाली पुलिस की पोल खोल दी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP