वैशाली: मंडल कारा हाजीपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मरीज की अचानक मौत हो गई. उसे 8 दिन पहले ही जेल लाया गया था. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है.
वैशालीः मंडल कारा में कैदी की मौत, 8 दिन पहले शराब पीने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी - Mandal Kara Hajipur
भगवानपुर थाना की पुलिस ने 8 दिन पहले किरतपुर गांव से नशे की हालत में गिरफ्तार किया था. जिसकी जेल में अचानक मौत हो गई. परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है.
भगवानपुर थाना से हुई थी गिरफ्तारी
दरअसल भगवानपुर थाना की पुलिस ने 8 दिन पहले किरतपुर गांव से भोला ठाकुर को शराब की नशे में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल में अचानक की उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी श्रद्धा देवी सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां श्रद्धा देवी दहाड़ मारकर रो रही थी और चीख-चीखकर प्रशासन पर पति की हत्या का आरोप लगाती रही.
जांच की मांग
शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, इस मामले में प्रशासन के कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते रहे. मृतक के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.