मंडल कारा हाजीपुर में कैदी की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने जांच का दिया भरोसा - Prisoner died in jail
मंडल कारा हाजीपुर में कैदी की मौत के बाद, लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया.
कैदी की मौत के बाद, परिजनों ने किया जम कर हंगामा
वैशालीः हाजीपुर मंडल कारा में कैदी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने नगर थाना के गांधी चौक पर मृतक का शव रखकर प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया. पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायिक जांच कराने की बात कही है.
दरअसल, सोनपुर के नायगांव का रहने वाला अमोद राय प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग छात्रा को लेकर भाग गया था. उसी मामले में अमोद राय गिरफ्तार हुआ था. गिरफ्तारी के बाद सीजीएम कोर्ट ने छात्रा को उसके परिजन को सौंप दिया था. वहीं अमोद को जेल भेज दिया गया था. तब से अमोद राय मंडल कारा हाजीपुर में बंद था. जिसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.
जेल प्रशासन ने बताया कि अमोद राय की मौत करेंट लगने से हुई है. मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन ने जेल के अंदर हत्या किए जाने को लेकर जम कर हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने गांधी चौक को जाम कर दिया. जिस कारण शहरभर जाम लग गया. इस दौरान पुलिस और हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. वहीं पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायिक जांच कराने की बात कही है.
बदरहाल, जेल के अंदर कैदी की मौत के मामले से पूरे जेल प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. हालांकि जेल के अंदर हुए मौत की सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.