बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर: जेल में घुसकर सोना लूट कांड के आरोपी की गोली मारकर हत्या

मौके पर जेल आईजी, वैशाली डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं. जेल के अंदर और बाहर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

हाजीपुर कारा से खास रिपोर्ट
हाजीपुर कारा से खास रिपोर्ट

By

Published : Jan 3, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 6:55 PM IST

वैशाली : हाजीपुर मंडल कारा में गोलीबारी हुई. जानकारी के अनुसार, इस फायरिंग में मनीष नाम के कैदी को गोली लगी, जो सोना लूट कांड का आरोपी है. इस फायरिंग के बाद से जेल के भीतर अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने का बाद घायल कैदी मनीष की इलाज के दौरान मौत हो गई.

फायरिंग की सूचना के बाद जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. एसडीपीओ, एसडीओ, जेल पहुंच छानबीन में जुट गए. फायरिंग की वारदात में जिस कैदी की मौत हुई है, वो मुथुट फाइनेंस कंपनी में हुई सोना लूट कांड मामले का आरोपी था. जेल के भीतर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की खोजबीन की गई.

हाजीपुर कारा से खास रिपोर्ट

जेल में अफरा-तफरी
एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग के बाद जेल में अफरा-तफरी मच गई है. मौके पर जेल आईजी, वैशाली डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं. जेल के अंदर और बाहर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. वहीं, मृत कैदी के शव को कब्जे में ले लिया गया है.

दो को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में सोना लूट कांड का मास्टरमाइंड अनु सिंह और उसके सहयोगी राजा कुमार गिरफ्तार किये गये हैं. अनु सिंह के निर्देश पर ही राजा ने कैदी मनीष कुमार को गोली मारी थी. सवाल उठता है कि आखिर जेल में हथियार पहुंचा कैसे. इसमें किसी की मिलीभगत तो नहीं है?

Last Updated : Jan 3, 2020, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details