वैशाली : हाजीपुर मंडल कारा में गोलीबारी हुई. जानकारी के अनुसार, इस फायरिंग में मनीष नाम के कैदी को गोली लगी, जो सोना लूट कांड का आरोपी है. इस फायरिंग के बाद से जेल के भीतर अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने का बाद घायल कैदी मनीष की इलाज के दौरान मौत हो गई.
फायरिंग की सूचना के बाद जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. एसडीपीओ, एसडीओ, जेल पहुंच छानबीन में जुट गए. फायरिंग की वारदात में जिस कैदी की मौत हुई है, वो मुथुट फाइनेंस कंपनी में हुई सोना लूट कांड मामले का आरोपी था. जेल के भीतर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की खोजबीन की गई.