वैशाली(हाजीपुर): स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत सदर अस्पताल का निरीक्षण करने हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी विभागों का बारी-बारी से जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. करीब एक घंटा तक यहां रुके, इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा रहा.
ये भी पढ़ेंःकोरोना के पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट के बीच तीसरी बार जांच के लिए पटना भेजा गया सैंपल
प्रधान सचिव ने पूरे अस्पताल का किया दौरा
प्रत्यय अमृत ने निरीक्षण के दौरान शिशु वार्ड, दवा भंडारण ओपीडी, दीदी की रसोई और नगर परिषद द्वारा बनाये गये रैन बसेरा का अवलोकन किया. मौके पर डीएम उदिता सिंह, एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी, सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन और डीडीसी सहित दर्जनभर अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःजीतन राम मांझी ने भांप लिया नीतीश का 'दुश्मन', किया ये Tweet
प्रदेशभर में चलेगी दीदी की रसोई
स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निरीक्षण के बाद बताया कि सदर अस्पताल में सभी व्यवस्था ठीक है. मुख्य रूप से दीदी की रसोई देखने आया था. उसका सही तरीके से संचालन किया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार दीदी की रसोई पूरे राज्य भर में चालू करना चाहते हैं.