बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में छठे चरण के तहत मतदान की तैयारियां पूरी, DM ने कहा- चाक चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था

जिलाअधिकारी राजीव रौशन ने लोगों से मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की अपील की. डीएम ने कहा कि ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे तभी एक मजबूत लोकतंत्र की निर्माण होगा.

राजीव रौशन, डीएम

By

Published : May 11, 2019, 12:26 PM IST

वैशाली:छठे चरण के तहत 12 मई को वैशाली संसदीय सीट पर मतदान होना है. इसके लिए जिले में कुल 1 हजार 803 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 17 लाख 33 हजार 506 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरूष वोटरों की संख्या 9 लाख 3 हजार 61 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 3 हजार 397 और कुल 48 थर्ड जेंडर हैं.

मतदान की सारी तैयारियां पूरी
इसकी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि रविवार को होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज सारे ईवीएम मशीन को मतदान केंद्रों पर भेज दिया जाएगा.

2500 पुलिस जवानों की तैनाती
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुरक्षा के लिए कुल 2500 पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. साथ ही मतदान केंद्रों पर उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. मतदाताओं के लिए पीने का शुद्ध पानी और धूप से बचाव के लिए पंडालों की भी व्यवस्था की गई है.

राजीव रौशन, डीएम

पैरामिलिट्री और CRPF के जवान भी रहेंगे तैनात
राजीव रौशन ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री और सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहेंगे. ये जवान मतदाताओं की सुरक्षा के लिए हर प्रकार की अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे.

लोगों से मतदान करने की अपील
इस दौरान जिलाअधिकारी ने लोगों से मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की भी अपील की. डीएम ने कहा कि ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे तभी एक मजबूत लोकतंत्र की निर्माण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details