वैशाली: बिहार के चंपारण से जन सुराज की पदयात्रा(Jan Suraj Yatra from Champaran) शुरू करने से पहले हाजीपुर के रामाशीष चौक पर लोगों ने प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया. गाजे-बाजे के बीच प्रशांत किशोर के चाहने वाले पहले से ही मौके पर मौजूद थे. चंपारण जाने के दौरान प्रशांत किशोर के गाड़ियों का काफिला जैसे ही रामाशीष चौक पहुंचा, उनका सुधीर शुकला की अगुआई में जोरदार स्वागत किया गया.
पढ़ें-बेतिया: गांधी जयंती पर भितिहारवा गांधी आश्रम से प्रशांत किशोर शुरू करेंगे पदयात्रा
प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत:पदयात्रा में समर्थकों ने फूल माला से प्रशांत किशोर का स्वागत किया. इस दौरान लगातार ढोल ताशे बजते रहे और नारेबाजी होती रही. प्रशांत किशोर लोगों के आग्रह पर गाड़ी से उतरे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित किया. इस दौरान जन सुराज जिंदाबाद, प्रशांत किशोर जिंदाबाद के नारे लगते रहे और प्रशांत किशोर चंपारण यात्रा के लिए अपने काफिले के साथ आगे बढ़ गए.