वैशाली:बिहार में कोरोना से मची हाहाकार के बीच जनता भी अब अपने जनप्रतिनिधियों को खोजने में लगी है. जनता ने राघोपुर विधायक तेजस्वी यादव और हाजीपुर सांसद पशुपति पारस की तलाश करना शुरू कर दिया है. इसके लिए जिले के कई पंचायतों में जगह-जगह लापतावाला पोस्टर लगाए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः ये जो रोज कमाने-खाने वाले मजदूर हैं...लॉकडाउन ने छीना रोजगार, अब रोजी-रोटी का संकट
खोजने वालों को 5100 रुपये का ईनाम
पोस्टर में दोनों नेताओं की तस्वीर लगी हुई है. इसमें लिखा हुआ है "राघोपुर के विधायक माननीय तेजस्वी यादव और लापता हाजीपुर के सांसद पशुपति पारस लापता. चुनाव जीतने के बाद ये दोनों माननीय अपने-अपने क्षेत्र से गायब हैं. इस कोरोना महामारी में भी इन लोगों को क्षेत्र की जनता का हालचाल पूछने की चिंता नहीं है. क्षेत्र की जनता इनलोगों को खोज रही है. जिन भाइयों को मिले उन्हें 5100 रुपये का ईनाम दिया जाएगा."
राघोपुर में तेजस्वी और पशुपति लापता के लगाए गए पोस्टर इसे भी पढ़ेंः गया: 'हमारा सांसद लापता है' के पोस्टर पर बोले जदयू सांसद- हम 24 घंटे मोबाइल पर एवलेवल हैं
जनप्रतिनिधियों से उम्मीदें
दरअसल, कोरोना संकट से निपटने के लिए बिहार में इन दिनों लॉकडाउन लागू है. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं. कोरोना से जंग में संसाधन कम पड़ रहे हैं. इस बीच लोगों को उनके जनप्रतिनिधियों से भी उम्मीदें हैं. लेकिन संकटकाल में भी गायब देखकर वे लापता के पोस्टर लगा रहे हैं.