बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मछली कम कीमत में नहीं दी मछुआरे को पीटा, 5 लाख की फिश भी साथ ले जाने का आरोप - ETV Bharat Bihar News

वैशाली (Vaishali Crime News) में पोखर में मछली मारने आए मल्लाहों ने कम दाम पर मछली खरीदने की कोशिश की. जहां पोखर मालिक ने मछली देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद गुस्साए मछुआरों ने पोखर मालिक सहित उनके घर के चार लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. घटना नगर थाना इलाके के पतेहिया गांव की है. पढ़ें पूरी खबर..

मछली नहीं देने पर पोखर मालिक की पिटाई
मछली नहीं देने पर पोखर मालिक की पिटाई

By

Published : May 27, 2022, 1:44 PM IST

वैशाली (हाजीपुर):बिहार के वैशाली (Crime In Vaiahali) मेंकम कीमत पर मछली नहीं देना एक पोखर मालिक और उसके परिवार के लोगों पर भारी पड़ गया. मछली मारने और खरीदने पहुंचे मल्लाहों ने पोखर मालिक सहित परिवार के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया (Ponder Owner Beaten up For Not Giving Fish at Low Price). गंभीर हालत में सभी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने के बाद आरोपियों ने पांच लाख की मछली और सोने की चेन सहित दस हजार रुपए लूटकर फरार हो गये. घटना सदर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव की है.

ये भी पढ़ें-बिहार का ऐसा गांव जहां हर परिवार के पास है अपना तालाब, जानें वजह

मछली नहीं देने पर पोखर मालिक की पिटाई: घटना के संबंध में पोखर मालिक के बेटे ने बताया कि वह अपनी पोखर से मछली मारने के लिए मल्लाहों को बुलाया था. मछली मारने के बाद उन्होंने मल्लाहों को जाल के भाड़े के 3 हजार रुपए दे दिये, उसके बाद मल्लाहों द्वारा कम कीमत पर मछली लेने का प्रयास किया जाने लगा. जब, उन्होंने मल्लाहों को मछली देने के इंकार कर दिया तो उसके कुछ देर बाद दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने पोखर मालिक सतीश मिश्रा समेत चार लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

पोखर मालिक समेत चार लोग जख्मी: मारपीट करने के बाद सभी ने लाखों की मछली भी लूटकर फरार हो गये. इस घटना में सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना की जानकारी पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

"पोखर से मछली मारने के लिए मल्लाहों को बुलाया था. मछली मारने के बाद में जाल का भाड़ा 3 हजार रुपए दे दिया गया. लेकिन वे लोग कम कीमत में मछली खरीदना चाहते थे. उनको मछली देने से मना कर दिया. दूसरे पार्टी का हम लोग इंतजार कर रहे थे. इसी बीच दर्जनों की संख्या में पारंपरिक हथियार से लैस होकर वे लोग धावा बोल दिए और धारदार हथियार से वारकर चार लोगों को जख्मी कर दिया. साथ ही लगभग 5 लाख रुपए मूल्य के मछली, सोने की चैन और 10 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए".-अवनीश कुमार मिश्रा, जख्मी पोखर मालिक के पुत्र

ये भी पढ़ें-गोपालंगज में मछली पकड़ने के विवाद में 2 पक्ष भिड़े, 5 लोग घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details