वैशाली (हाजीपुर):बिहार के वैशाली (Crime In Vaiahali) मेंकम कीमत पर मछली नहीं देना एक पोखर मालिक और उसके परिवार के लोगों पर भारी पड़ गया. मछली मारने और खरीदने पहुंचे मल्लाहों ने पोखर मालिक सहित परिवार के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया (Ponder Owner Beaten up For Not Giving Fish at Low Price). गंभीर हालत में सभी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने के बाद आरोपियों ने पांच लाख की मछली और सोने की चेन सहित दस हजार रुपए लूटकर फरार हो गये. घटना सदर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव की है.
ये भी पढ़ें-बिहार का ऐसा गांव जहां हर परिवार के पास है अपना तालाब, जानें वजह
मछली नहीं देने पर पोखर मालिक की पिटाई: घटना के संबंध में पोखर मालिक के बेटे ने बताया कि वह अपनी पोखर से मछली मारने के लिए मल्लाहों को बुलाया था. मछली मारने के बाद उन्होंने मल्लाहों को जाल के भाड़े के 3 हजार रुपए दे दिये, उसके बाद मल्लाहों द्वारा कम कीमत पर मछली लेने का प्रयास किया जाने लगा. जब, उन्होंने मल्लाहों को मछली देने के इंकार कर दिया तो उसके कुछ देर बाद दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने पोखर मालिक सतीश मिश्रा समेत चार लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी.